मुरैना। शहर के नेशनल हाइवे तीन पर चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए पीछे लगी वन विभाग की टीम से बचने के लिए तेज रफ्तार अवैध रेत के ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं पीछे लगी वन विभाग की गाड़ियों को रोकने के लिए ट्रैक्टर ड्राइवर ने किसी फिल्म के सीन की तरह तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ट्रॉली का प्रेशर पंप उठाकर रेत को फैला दिया. घायल हुए बाइक सवारों में एक बाइक पर रेत माफियाओं के ही साथी ही बैठे थे. जो आगे रेकी कर चल रहे थे. आरोपी भागने में सफल हो गए, वहीं वन विभाग की टीम के हाथ सिर्फ ट्रैक्टर लगा जिस पुलिस ने जब्त कर लिया है.
- घायलों को लेकर रेत माफिया फरार
नेशनल हाइवे पर रेत फैलाने के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और रेकी कर आगे आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए, इसके बाद रेत माफियाओं ने बाइक और दोनों घायलों को निकाला और एक माफिया बाइक को ले गया, तो वहीं कार लेकर आए कुछ लोग घायलों को सीधे ग्वालियर की ओर ले गए. कोतवाली थाने में रेत माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.