मुरैना| देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और अभी भी राजनीतिक पार्टियों में जोड़-तोड़ का दौर जारी है. 29 अप्रैल से मध्यप्रदेश में भी चुनाव शुरू हो जाएंगे. अब विभिन्न राजनीतिक दल असंतुष्ट और उपेक्षित नेताओं और कार्यकर्ताओं को लुभाने में लगे हैं. मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आम आदमी पार्टी के नेता रामप्रकाश राजौरिया को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.
रामप्रकाश राजौरिया ने 2013 में मुरैना विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन मात्र 1700 वोटों से चुनाव हार गए थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने रामप्रकाश राजौरिया का टिकट काटकर बलवीर सिंह दंडोतिया को मुरैना से चुनावी मैदान में उतारा था. जिसके बाद बसपा नेता रामप्रकाश राजौरिया ने बागी होते हुए आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़ा था. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है, इसलिए रामप्रकाश राजौरिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.