ETV Bharat / state

AAP का धरना प्रदर्शन, सीएमओ को हटाने की मांग

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:45 PM IST

गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर आप पार्टी लगातार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत करा रही है, लेकिन समय पर समाधान न होने के कारण पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया.

Aam Aadmi Party protest in Morena
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

मुरैना। सबलगढ़ कस्बे में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किया. इस दौरान उन्होंने सीएमओ को हटाने की मांग की. एसडीएम और कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने शहर में गंदे पानी के निकास और साफ-सफाई के साथ शहर से सूअरों को बाहर भेजने की मांग की. यह प्रदर्शन अध्यक्ष पद के घोषित उम्मीदवार कर्नल उमेश वर्मा के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक चला.

15 दिन का दिया समय

आप के कार्यकर्ताओं के धरने को समाप्त करने के लिए थाना प्रभारी सबलगढ़ पहुंचे. सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने 15 दिन का समय देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

Aam Aadmi Party protest in Morena
आम आदमी का प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने अनुचित कार्रवाई के खिलाफ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पार्टी लगातार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा रही

सबलगढ़ कस्बे में फैली गंदगी और व्यवस्थाओं को लेकर आप पार्टी लगातार नगर पालिका के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा रही है. लेकिन पार्टी का आरोप है कि समय पर समाधान न होने के कारण बेनीपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम भी किया. उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

मुरैना। सबलगढ़ कस्बे में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किया. इस दौरान उन्होंने सीएमओ को हटाने की मांग की. एसडीएम और कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने शहर में गंदे पानी के निकास और साफ-सफाई के साथ शहर से सूअरों को बाहर भेजने की मांग की. यह प्रदर्शन अध्यक्ष पद के घोषित उम्मीदवार कर्नल उमेश वर्मा के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक चला.

15 दिन का दिया समय

आप के कार्यकर्ताओं के धरने को समाप्त करने के लिए थाना प्रभारी सबलगढ़ पहुंचे. सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने 15 दिन का समय देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

Aam Aadmi Party protest in Morena
आम आदमी का प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने अनुचित कार्रवाई के खिलाफ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पार्टी लगातार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा रही

सबलगढ़ कस्बे में फैली गंदगी और व्यवस्थाओं को लेकर आप पार्टी लगातार नगर पालिका के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा रही है. लेकिन पार्टी का आरोप है कि समय पर समाधान न होने के कारण बेनीपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम भी किया. उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.