ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झुलसा युवक, इलाज जारी

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:30 AM IST

मुरैना जिले के पोरसा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. तेज आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त 11 हजार वोल्टेज की लाइन में अचानक करंट दौड़ने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया.

A youth scorched due to the negligence of the Electricity Department
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक झुलसा

मुरैना। जिले के पोरसा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. तेज आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त 11 हजार वोल्टेज की लाइन में अचानक करंट दौड़ने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को आनन फानन में बचाया. जिसके बाद पोरसा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार बताया है.

दरअसल मामला मुरैना जिले के पोरसा का है. जब दिलीप खान अपने घर से मजदूरी करने जा रहा था. लेकिन रास्ते में 11000 वोल्टेज की लाइन से टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में ले जाकर पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार बताया है. इस पूरे मामले में विद्युत विभाग विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. क्योंकि क्षतिग्रस्त बंद लाइन में महज जमीन से 3 फीट पर 11 हजार वोल्टेज की लाइन में करंट दौड़ना विद्युत विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. जबकि 2 दिन पूर्व से लाइन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था.

इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग का कहना है कि क्षतिग्रस्त लाइन होने के कारण से लाइन पूर्ण रूप से बंद थी. लेकिन अज्ञात लोगों के कारण लाइन को चालू किया गया था. इस कारण से हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि करंट से झुलसने का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई विद्युत कर्मचारियों की बंद लाइनों पर काम करते समय करंट लगने से दर्जनभर मौत हो चुकी हैं. लेकिन इस लापरवाही के कारण इतनी मौतों के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जबकि घटनाओं से विभाग को सबक सीखना चाहिए था.

मुरैना। जिले के पोरसा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. तेज आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त 11 हजार वोल्टेज की लाइन में अचानक करंट दौड़ने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को आनन फानन में बचाया. जिसके बाद पोरसा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार बताया है.

दरअसल मामला मुरैना जिले के पोरसा का है. जब दिलीप खान अपने घर से मजदूरी करने जा रहा था. लेकिन रास्ते में 11000 वोल्टेज की लाइन से टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में ले जाकर पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार बताया है. इस पूरे मामले में विद्युत विभाग विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. क्योंकि क्षतिग्रस्त बंद लाइन में महज जमीन से 3 फीट पर 11 हजार वोल्टेज की लाइन में करंट दौड़ना विद्युत विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. जबकि 2 दिन पूर्व से लाइन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था.

इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग का कहना है कि क्षतिग्रस्त लाइन होने के कारण से लाइन पूर्ण रूप से बंद थी. लेकिन अज्ञात लोगों के कारण लाइन को चालू किया गया था. इस कारण से हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि करंट से झुलसने का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई विद्युत कर्मचारियों की बंद लाइनों पर काम करते समय करंट लगने से दर्जनभर मौत हो चुकी हैं. लेकिन इस लापरवाही के कारण इतनी मौतों के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जबकि घटनाओं से विभाग को सबक सीखना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.