मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेल टेक्स बैरियर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों को चोरी करना भारी पड़ गया. पड़ोस में रहने वाले शख्स ने जब चोरों को पत्थर मारकर भगाने की कोशिश की तो चोरों ने शख्स पर फायरिंग कर दी. इसके बाद शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से चोरों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक चोर की गोली लगने से मौत हो गई और दो चोर फरार हो गए.
दरअसल, जिले के बिजौली गांव के राजेश कुशवाहा का शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे खेतों में पड़ा मिला. परिजनों का कहना है कि युवक तुस्सीपुरा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस के मुताबिक तीन चोर रात को एक दुकान में चोरी कर रहे थे. दो चोर अंदर गए और एक बाहर खड़ा होकर आस-पास निगरानी कर रहा था. अचानक शटर तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला मनोज जाग गया और बाहर देखा कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं. मनोज ने चोरों को ललकारा और भगाने की कोशिश की, जिससे चोरों ने मनोज पर हमला कर दिया.
जवाब में मनोज ने भी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया, जिससे खेत में खड़े चोर को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो चोर मौके से फरार हो गए. शराब ठेकेदार के मुताबिक दुकान से कुछ शराब की बोतलें और रुपए गायब हैं, जिस पर सिविल लाइन थाना में चोरी की रिपोर्ट लिखवा दी गई है. वहीं दुकान में लगे CCTV कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.