ETV Bharat / state

बच्चे की कहानी में उलझी पुलिस: पहले कहा अपहरण हो गया, फिर मंदिर में मिला - A minor found sleeping in the temple

मुरैना में 16 साल का नाबालिग ट्यूशन के बाद घर जाने के लिए निकला , लेकिन कुछ देर बाद खुद के अपहरण होने की बात कहने लगा. परिजन पुलिस पर आरोप लगाते हुए चक्काजाम करने लगे.कुछ देर बाद नाबालिग सबलगढ़ के एक मंदिर में सोता हुआ मिला. पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है. लेकिन बच्चा बार-बार अपने बयान बदल रहा है.

a-minor-found-sleeping-in-the-temple-the-family-kept-doing-the-trick
बच्चे की कहानी में उलझी पुलिस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:40 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में लगातार लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं ताजा मामला मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में एक दसवीं के छात्र घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकला और कोचिंग सेंटर से पढ़कर निकला छात्र जब घर नहीं पहुंचा, छात्र के फोन से शिक्षक को फोन आया कि उसे कुछ लोग पकड़ कर ले जा रहे हैं तब शिक्षक ने जाकर इसकी सूचना छात्र के परिजनों और पुलिस को दी। लेकिन तत्परता से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो आक्रोशित परिजनों ने कैलारस मुरैना मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.

बच्चे की कहानी में उलझी पुलिस

दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर जा रहे छात्र का एकदम गायब होना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि छात्र का बदमाशों ने अपहरण किया है. चक्काजाम के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान लगभग 5 घंटे बाद छात्र सबलगढ़ कस्बे में एक मंदिर के चबूतरे पर सोता हुआ मिला, पुलिस अब छात्र से पूछताछ कर रही है.

  • लापता छात्र 4 घंटे बाद मंदिर में मिला

कैलारस इलाके के महादेवपुरा गाांव में रहने वाले बंटी कुशवाह का 16 साल का बेटा कैलारस की पुरानी सब्जी मंडी के पास कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाता है. शनिवार को बंटी कुशवाह अपने बेटे सुनील को कोचिंग सेंटर पर छोड़ गए और टेस्ट देने के बाद सुनील कुशवाहा कोचिंग से घर जाने के लिए निकला, कुछ देर बाद कोचिंग शिक्षक राजपाल कुशवाहा पर फोन आया,जिसमें सुनील कुशवाहा ने 4 लोगों द्वारा खुद के अपहरण की बात बताई। इसकी सूचना परिजनों को लगी तो पहले थाने में आए उसके बाद एमएस रोड पर चक्का जाम कर दिया.चक्काजाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा, इसके बाद पुलिस टीमें जांच में जुट गई.

चाचा-भतीजे को घेरकर पीटा: CCTV में कैद हुई वारदात

  • छात्र ने खुद के अपरहण की रची झूठी कहानी ?

कैलारस से लापता हुआ दसवीं का छात्र सुनील सबलगढ़ के रामपुरिया मंदिर के चबूतरे पर पुजारी को सोता हुआ मिला, पहले तो सुनील ने पुजारी को बताया कि वो विजयपुर का निवासी है, लेकिन पुजारी को संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची सबलगढ़ थाना पुलिस ने सुनील को अपनी हिरासत में लिया, इसके बाद सुनील बार-बार नए घटनाक्रम पुलिस को सुनाता गया,कभी एक, कभी दो, कभी चार बदमाशों ने अपहरण करने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सुनील ने बताया कि वो खुद ही बस में बैठ कर भागा था. सुनील ने अपनी कॉपी में 2 दिन पहले भी खुद के अपहरण हो जाने की चेतावनी लिखी थी, यह कॉपी भी पुलिस ने जब्त कर ली, पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिर कार छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी क्यों रची.

  • डकैतों ने किया था शिक्षक के अपरहण का प्रयास

अभी हाल ही में मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में रहने वाले शिक्षक का डियूटी जाते समय विजयपुर के बीहड़ों से 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपहरण करने का प्रयास किया था. हालांकि शिक्षक डकैतों के चुंगल से निकल आया था.

मुरैना। चंबल अंचल में लगातार लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं ताजा मामला मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में एक दसवीं के छात्र घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकला और कोचिंग सेंटर से पढ़कर निकला छात्र जब घर नहीं पहुंचा, छात्र के फोन से शिक्षक को फोन आया कि उसे कुछ लोग पकड़ कर ले जा रहे हैं तब शिक्षक ने जाकर इसकी सूचना छात्र के परिजनों और पुलिस को दी। लेकिन तत्परता से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो आक्रोशित परिजनों ने कैलारस मुरैना मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.

बच्चे की कहानी में उलझी पुलिस

दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर जा रहे छात्र का एकदम गायब होना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि छात्र का बदमाशों ने अपहरण किया है. चक्काजाम के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान लगभग 5 घंटे बाद छात्र सबलगढ़ कस्बे में एक मंदिर के चबूतरे पर सोता हुआ मिला, पुलिस अब छात्र से पूछताछ कर रही है.

  • लापता छात्र 4 घंटे बाद मंदिर में मिला

कैलारस इलाके के महादेवपुरा गाांव में रहने वाले बंटी कुशवाह का 16 साल का बेटा कैलारस की पुरानी सब्जी मंडी के पास कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाता है. शनिवार को बंटी कुशवाह अपने बेटे सुनील को कोचिंग सेंटर पर छोड़ गए और टेस्ट देने के बाद सुनील कुशवाहा कोचिंग से घर जाने के लिए निकला, कुछ देर बाद कोचिंग शिक्षक राजपाल कुशवाहा पर फोन आया,जिसमें सुनील कुशवाहा ने 4 लोगों द्वारा खुद के अपहरण की बात बताई। इसकी सूचना परिजनों को लगी तो पहले थाने में आए उसके बाद एमएस रोड पर चक्का जाम कर दिया.चक्काजाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा, इसके बाद पुलिस टीमें जांच में जुट गई.

चाचा-भतीजे को घेरकर पीटा: CCTV में कैद हुई वारदात

  • छात्र ने खुद के अपरहण की रची झूठी कहानी ?

कैलारस से लापता हुआ दसवीं का छात्र सुनील सबलगढ़ के रामपुरिया मंदिर के चबूतरे पर पुजारी को सोता हुआ मिला, पहले तो सुनील ने पुजारी को बताया कि वो विजयपुर का निवासी है, लेकिन पुजारी को संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची सबलगढ़ थाना पुलिस ने सुनील को अपनी हिरासत में लिया, इसके बाद सुनील बार-बार नए घटनाक्रम पुलिस को सुनाता गया,कभी एक, कभी दो, कभी चार बदमाशों ने अपहरण करने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सुनील ने बताया कि वो खुद ही बस में बैठ कर भागा था. सुनील ने अपनी कॉपी में 2 दिन पहले भी खुद के अपहरण हो जाने की चेतावनी लिखी थी, यह कॉपी भी पुलिस ने जब्त कर ली, पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिर कार छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी क्यों रची.

  • डकैतों ने किया था शिक्षक के अपरहण का प्रयास

अभी हाल ही में मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में रहने वाले शिक्षक का डियूटी जाते समय विजयपुर के बीहड़ों से 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपहरण करने का प्रयास किया था. हालांकि शिक्षक डकैतों के चुंगल से निकल आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.