मुरैना। जिले के कैलारस इलाके में 8 महीने पहले कन्या छात्रावास में 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना 22 जनवरी की है जब 9वीं की छात्रा ने कन्या छात्रावास के रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की जांच कछुए की चाल से चलते हुए अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. मृतिका के परिजन न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
नाबालिक के नाना के मुताबिक जांच में रेप की बात सामने आई है, उसके बाद भी पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी जैसे ही जांच में रुचि लेते हैं, उनका तबादला कर दिया जाता है, जिसके कारण मामला लटकता जा रहा है. छात्रा के परिजन पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाकर परेशान हैं और न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं.
मामला गंभीर होने के बाद भी जांच में जुटी पुलिस और अधिकारी हॉस्टल के कर्मचारी और अधिकारियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. परिजन ने हॉस्टल के पुलिस सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हॉस्टल में किसी युवक का आना-जाना लगा रहता था, जिसके साथ छात्रा संपर्क में थी. उस लड़के को पकड़कर उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. बाकी छात्रावास के कर्मचारी और अधिकारियों का भी अगर जरुरत पड़ी तो उनका भी डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है.