ETV Bharat / state

मुरैना: दो मेडिकल संचालक, CRPF सब इंस्पेक्टर सहित 98 मरीज कोरोना पॉजिटिव - 98 Patient Corona positive including two medical operators, CRPF Sub Inspector

मुरैना जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. कल देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में 98 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,074 हो गई है.

98 new cases of corona found again in morena
जिले में फिर मिले कोरोना के 98 नए मामले
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:54 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 98 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,074 हो गई है. जिले में जल्द ही विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन कोरोना के चलते हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, साथ ही शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया है, बावाजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, देर रात GRMC से 626 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 98 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन मरीजों में से कैलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर के परिवार के 7 सदस्य और पॉजिटिव निकले हैं, दरअसल कश्मीर में पदस्थ CRPF के सब इंस्पेक्टर डेढ़ माह पहले छुट्टी पर बानमौर अपने घर आए थे. यहां जांच के सब इंस्पेक्टर और उसका पुत्र पॉजिटिव पाया गया. वहीं दो मेडिकल स्टोर संचालक और उनके परिवार सहित 98 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं.

पिछले 22 दिनों का आंकड़ा.

22 जून को 23 मरीज

23 जून को 19 मरीज

24 जून को 10 मरीज

25 जून को 35 मरीज

26 जून को 18 मरीज

27 जून को 46 मरीज

28 जून को 24 मरीज

29 जून को 56 मरीज

30 जून को 73 मरीज

01 जुलाई को 56 मरीज

02 जुलाई को 2 मरीज

03 जुलाई को 78 मरीज

04 जुलाई को 35 मरीज

05 जुलाई को 28 मरीज

06 जुलाई को 36 मरीज

07 जुलाई को 115 मरीज

08 जुलाई को 08 मरीज

09 जुलाई को 00 मरीज

10 जुलाई को 101 मरीज

11 जुलाई को 00 मरीज

12 जुलाई को 31 मरीज

13 जुलाई को 98 मरीज मिले हैं

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का बढ़कर 1,074 हो गई है. जिसमें से 662 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 412 पर पहुंच गई है. 5 मरीज इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 10,1772 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 72 हजार 587 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 98 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,074 हो गई है. जिले में जल्द ही विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन कोरोना के चलते हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, साथ ही शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया है, बावाजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, देर रात GRMC से 626 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 98 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन मरीजों में से कैलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर के परिवार के 7 सदस्य और पॉजिटिव निकले हैं, दरअसल कश्मीर में पदस्थ CRPF के सब इंस्पेक्टर डेढ़ माह पहले छुट्टी पर बानमौर अपने घर आए थे. यहां जांच के सब इंस्पेक्टर और उसका पुत्र पॉजिटिव पाया गया. वहीं दो मेडिकल स्टोर संचालक और उनके परिवार सहित 98 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं.

पिछले 22 दिनों का आंकड़ा.

22 जून को 23 मरीज

23 जून को 19 मरीज

24 जून को 10 मरीज

25 जून को 35 मरीज

26 जून को 18 मरीज

27 जून को 46 मरीज

28 जून को 24 मरीज

29 जून को 56 मरीज

30 जून को 73 मरीज

01 जुलाई को 56 मरीज

02 जुलाई को 2 मरीज

03 जुलाई को 78 मरीज

04 जुलाई को 35 मरीज

05 जुलाई को 28 मरीज

06 जुलाई को 36 मरीज

07 जुलाई को 115 मरीज

08 जुलाई को 08 मरीज

09 जुलाई को 00 मरीज

10 जुलाई को 101 मरीज

11 जुलाई को 00 मरीज

12 जुलाई को 31 मरीज

13 जुलाई को 98 मरीज मिले हैं

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का बढ़कर 1,074 हो गई है. जिसमें से 662 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 412 पर पहुंच गई है. 5 मरीज इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 10,1772 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 72 हजार 587 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.