ETV Bharat / state

मुरैना में मिले 8 नए कोरोना मरीज, अब तक 841 संक्रमित

मुरैना जिले में बुधवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 841 हो चुकी है.

8 corona patients come to Morena
जांच सैंपल ले जाते स्वास्थकर्मी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:18 PM IST

मुरैना। बुधवार देर रात आई जीआरएमसी की रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में 4 मरीज मुरैना शहर के हैं, एक कैलारस तहसील का और तीन मरीज जौरा क्षेत्र के हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 115 मरीज मिले थे. मंगलवार को आई रिपोर्ट में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का चपरासी पॉजिटिव निकला था. जिसके चलते बैंक को बंद कर दिया गया है. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 454 हो गई है. नए मरीजों में कैलारस नगर परिषद का सब इंजीनियर, जौरा के मंकूदा में तीन मरीज सहित मुरैना शहर के 4 मरीज शामिल हैं. बीते 16 दिनों के संक्रमितों के आंकड़ों पर एक नजर.

22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज
06 जुलाई को 36 मरीज
07 जुलाई को 115 मरीज
08 जुलाई को 08 मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है. जिसमें 387 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 454 है. इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मुरैना। बुधवार देर रात आई जीआरएमसी की रिपोर्ट में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में 4 मरीज मुरैना शहर के हैं, एक कैलारस तहसील का और तीन मरीज जौरा क्षेत्र के हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 115 मरीज मिले थे. मंगलवार को आई रिपोर्ट में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का चपरासी पॉजिटिव निकला था. जिसके चलते बैंक को बंद कर दिया गया है. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 454 हो गई है. नए मरीजों में कैलारस नगर परिषद का सब इंजीनियर, जौरा के मंकूदा में तीन मरीज सहित मुरैना शहर के 4 मरीज शामिल हैं. बीते 16 दिनों के संक्रमितों के आंकड़ों पर एक नजर.

22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज
06 जुलाई को 36 मरीज
07 जुलाई को 115 मरीज
08 जुलाई को 08 मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है. जिसमें 387 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 454 है. इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.