मुरैना। मुरैना में जिला अस्पताल में न तो कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और न ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला प्रशासन ने इन कार्यों के लिए जिला अस्पताल की जगह दूसरी जगह तय कर दीं है. कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का काम जीवाजीगंज के टाउन हॉल में होगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोना जांच कराने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे अस्पताल के दूसरे मरीज और स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था. सैंपल देने आने वालों में 35 फ़ीसदी से ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं, इसलिए कोरोना जांच का सेंटर अस्पताल से हटा दिया गया है.
टीकाकरण: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनोखी पहल, सुनाए मंगल गीत
जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर चल रहे कोरोना वैक्सीन सेंटर को भी बंद कर गया है और अब इसकी जगह शहर में 8 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा. कोरोना टीकाकरण के लिए जिन आठ स्थानों को चुना गया है.