मुरैना। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल की बकाया राशि का आंकड़ा 703 करोड़ पहुंच गया है. इसके लिए कंपनी पिछले 1 साल से अलग-अलग तरीकों से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए जागरूक किया गया. कंपनी के अधिकारियों ने पहले माइक अनाउंस करवाया फिर ढोल भी भजवाए और उसके बाद कनेक्शन भी काटे गए.
इसी क्रम में कंपनी आगामी दिनों में कटे हुए कनेक्शन धारियों के घर व दुकानों पर निगरानी दल बैठाने जा रहा है. इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने जिले में 32 निगरानी दल गठित किए हैं. साथ ही बिजली कंपनी अधिकारियों ने गांधीगिरी का रास्ता अपना कर लोगों को जागरूक करने और बिजली बिल भरवाने की नई योजना बनाई है.
दरअसल अब बिजली बिल बकायेदारों के घर पर जाकर फूल माला पहनाकर उनसे बिल भरवाने के लिए कहा जाएगा. मुरैना में 1 करोड़ 62 लाख उपभोक्ताओं पर विद्घुत वितरण कंपनी का 703 करोड़ रुपए बकाया राशि है. कंपनी द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद भी उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं. विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता के अनुसार आगामी दिनों में कटे हुए कनेक्शन उपभोक्ताओं के घर व दुकानों पर अब निगरानी दल बैठाए जाएंगे.
ये दल निगरानी करेगा कि कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ता कहीं प्राइवेट आदमी से कनेक्शन तो नहीं करवा रहा है. अभी तक उपभोक्ता कनेक्शन कटने के बाद खुद व किसी अन्य प्राइवेट आदमी से कनेक्शन जुड़वा लेता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कंपनी ने जिलेभर में 32 निगरानी दल गठित किए हैं, जो निगरानी रखेंगे.