मुरैना। अल्लाबेली पुलिस चौकी पर नेशनल हाई-वे पर आगरा से ग्वालियर जा रहे लोडिंग वाहन से 6 किलो से अधिक सोना पकड़ा है. जिसकी कीमत1 करोड़ 9 लाख रुपए बताई जा रही है. सोने के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं किये गए है. जिसके चलते सोने को जब्त कर रखा गया है.
हाथरस निवासी शिशुपाल सिंह चौहान के मुताबिक सोने से बने जेवरातों की डिलेवरी ग्वालियर में ज्वेलर्स की जानी थी. अगर सोने के मालिक शिशुपाल सिंह जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए तो यह सोना राजसात कर लिया जाएगा साथ ही उसपर आयकर विभाग द्वारा की कार्रवाई की जाएगी.
जिले का सुमावली क्षेत्र नेशनल हाइवे और ये राजस्थान बॉर्डर के नजदीक है. जिसकारण से आचार संहिता लागू होने के बाद से ही यहां सख्त चैकिंग की जा रही है. जिसके तहत कई पैसा और सोना-चांदी जब्त किया जा रहा है.