ETV Bharat / state

किसान के घर चोरी का मामला: पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरैना पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद किया है.

dewgarh-police-arrested-6-accused
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:02 PM IST

मुरैना। देवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 दिन पहले हुई चोरी का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना में उपयुक्त किए गए हथियारों को जब्त किया है. बता दें कि आरोपियों ने किसान का 120 बोरी सरसों चुराया था.

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवगढ़ थाना क्षेत्र में 11- 12 मई की दरमियानी रात एक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने 120 बोरी सरसों चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस मामले को लेकर लगातार छानबीन कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक अहम सुराग लगा, जिसमें सराय छोला थाना क्षेत्र के हेतमपुर निवासी बृजेश गुर्जर द्वारा घटना को अंजाम देने का सच सामने आया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बृजेश गुर्जर की तलाश की और उसे बीते शाम गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपने 6 सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम देना बताया. आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद सभी में सरसों की बोरियों को बांट दिया गया था. जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया है. आरोपी बृजेश गुर्जर सहित उसके अन्य सहयोगी के कब्जे से तीन देसी कट्टे और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही सरसों के परिवहन करने के लिए उपयोग किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस का मानना है कि बृजेश गुर्जर पेशेवर चोर है और क्षेत्र में होने वाली अन्य चोरियों में भी इसी ने की हो. जिसके चलते कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही हैं, वहीं पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है. घटनाओं को ट्रेस करने को लेकर पुलिस भले ही अपने को सफल मान रही हो, लेकिन लगातार बढ़ रही घटनाओं से आमजन में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा होने लगा है.

मुरैना। देवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 दिन पहले हुई चोरी का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना में उपयुक्त किए गए हथियारों को जब्त किया है. बता दें कि आरोपियों ने किसान का 120 बोरी सरसों चुराया था.

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवगढ़ थाना क्षेत्र में 11- 12 मई की दरमियानी रात एक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने 120 बोरी सरसों चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस मामले को लेकर लगातार छानबीन कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक अहम सुराग लगा, जिसमें सराय छोला थाना क्षेत्र के हेतमपुर निवासी बृजेश गुर्जर द्वारा घटना को अंजाम देने का सच सामने आया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बृजेश गुर्जर की तलाश की और उसे बीते शाम गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपने 6 सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम देना बताया. आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद सभी में सरसों की बोरियों को बांट दिया गया था. जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया है. आरोपी बृजेश गुर्जर सहित उसके अन्य सहयोगी के कब्जे से तीन देसी कट्टे और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही सरसों के परिवहन करने के लिए उपयोग किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस का मानना है कि बृजेश गुर्जर पेशेवर चोर है और क्षेत्र में होने वाली अन्य चोरियों में भी इसी ने की हो. जिसके चलते कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही हैं, वहीं पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है. घटनाओं को ट्रेस करने को लेकर पुलिस भले ही अपने को सफल मान रही हो, लेकिन लगातार बढ़ रही घटनाओं से आमजन में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा होने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.