मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिले के लोगों में डर का माहौल है, लेकिन देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में 1000 की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 43 पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 958 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1686 हो गई है.
मुरैना में अबतक 1511 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 175 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. वहीं जिले में अबतक 9 लोग इस खतरनाक संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.