ETV Bharat / state

मुरैना जिला अस्पताल में नवजात की गला दबाकर हत्या, परिजनों पर शक

मुरैना जिला अस्पताल में नवजात बालिका की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में बच्ची के माता-पिता और दादी से पूछ्ताछ कर रही है.

SNCU Ward
SNCU वार्ड
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:29 AM IST

मुरैना। मुरैना जिला अस्पताल में नवजात बालिका की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. 4 दिन की नवजात बच्ची को मां दूध पिलाने के लिए SNCU वार्ड से बाहर ले गई, एक घंटे बाद जब बच्ची को लेकर वो लौटी, तो बच्ची मृत अवस्था में मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के मौत की वजह गला दबाना बताया गया है. पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है. मृत बच्ची के माता-पिता के साथ- साथ उसकी दादी से भी पूछताछ की जा रही है.

नवजात बच्ची की हत्या


प्रदेश सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे बुलंद करती रही, लेकिन चंबल अंचल में आज भी बेटियों के प्रति नजरिया नहीं बदला है. मुरैना में मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना सामने आई, जिसमें सारी सरकार की योजना और जागरूकता के प्रयासों को शर्मसार कर दिया. मुरैना जिला अस्पताल में टेंटरा निवासी शैलेन्द्र रावत की पत्नी ने बच्ची का जन्म दिया. नवजात को उसकी मां SNCU वार्ड से दूध पिलाने के लिए लेकर गई थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई, वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने जब बच्ची को देखा तो बच्ची मर चुकी थी.

डॉक्टर ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी और प्रारंभिक जांच में बच्ची के नाक और चेहरे पर दबाने के निशान भी डॉक्टरों को नजर आए, शार्ट पीएम रिपोर्ट में एकदम साफ हो गया कि, बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. डॉक्टर ने भी बच्ची की हत्या की आशंका जताई, मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पुलिस भी हत्या का मामला दर्ज करेगी.

मुरैना। मुरैना जिला अस्पताल में नवजात बालिका की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. 4 दिन की नवजात बच्ची को मां दूध पिलाने के लिए SNCU वार्ड से बाहर ले गई, एक घंटे बाद जब बच्ची को लेकर वो लौटी, तो बच्ची मृत अवस्था में मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के मौत की वजह गला दबाना बताया गया है. पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है. मृत बच्ची के माता-पिता के साथ- साथ उसकी दादी से भी पूछताछ की जा रही है.

नवजात बच्ची की हत्या


प्रदेश सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे बुलंद करती रही, लेकिन चंबल अंचल में आज भी बेटियों के प्रति नजरिया नहीं बदला है. मुरैना में मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना सामने आई, जिसमें सारी सरकार की योजना और जागरूकता के प्रयासों को शर्मसार कर दिया. मुरैना जिला अस्पताल में टेंटरा निवासी शैलेन्द्र रावत की पत्नी ने बच्ची का जन्म दिया. नवजात को उसकी मां SNCU वार्ड से दूध पिलाने के लिए लेकर गई थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई, वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने जब बच्ची को देखा तो बच्ची मर चुकी थी.

डॉक्टर ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी और प्रारंभिक जांच में बच्ची के नाक और चेहरे पर दबाने के निशान भी डॉक्टरों को नजर आए, शार्ट पीएम रिपोर्ट में एकदम साफ हो गया कि, बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. डॉक्टर ने भी बच्ची की हत्या की आशंका जताई, मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पुलिस भी हत्या का मामला दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.