मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. विवाद इतना बढ़ा कि यह जातिगत संघर्ष में बदल गया. ग्रामीणों ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया (Morena dispute video viral). इस विवाद में तीन महिलाओं सहित दोनों पक्षों के 19 लोग घायल हुए हैं. कैलारस पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 17 लोगों पर मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
सत्ता की गुंडागर्दी! भाजपाइयों से विवाद पर कांग्रेसियों को पुलिस ने पीटा, बड़े नेताओं को किया नजरबंद
खाली प्लॉट पर मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद
खुमानपुरा गांव में एक पक्ष की जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग पत्थर डालकर मवेशी (Morena dispute between two sides) बांध रहे थे. जमीन के मालिक ने वहां मवेशी बांधने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली और पथराव हुआ. जिसमें महिलाएं भी शामिल हो गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.