ETV Bharat / state

कोरोना के 149 नए मामले आए सामने, दो की मौत - कोरोना संक्रमण

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बरपा रहा है. मंगलवार को कुल 149 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 929 हो गई है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:47 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना संक्रमित मरीज 149 सामने आए. इनमें 4 मरीज ऐसे है, जो पहले से ही संक्रमित है. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि 14 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके है. अब जिले भर में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 929 हो गई है.

पहली बार 149 मरीज आए सामने
मंगलवार को GRMC की प्राप्त रिपोर्ट में 106 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ग्वालियर में हुई है, जिनका अंतिम संस्कार बड़ोखर मुक्तिधाम में किया जाएगा.

बता दें कि, संक्रमित व्यक्तियों में 5वीं बटालियन के जवान, अम्बाह थाने में पदस्थ जवान, अम्बाह अस्पताल में पदस्थ वॉर्ड बॉय, पहाड़गढ़ थाने का एक जवान, निजी स्कूल के संचालक सहित अन्य लोग शामिल है.

कोरोना की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
भाजपा नेता मनोज वर्मा की पत्नी की मंगलवार को इलाज के दौरान ग्वालियर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं खड़ियार गांव निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज राम बाई की हालत गंभीर होने पर मंगलवार को उसे ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज 2 घंटे तक एम्बुलेंस में पड़ी रही. इस वजह से उसकी मौत हो गई. कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 31 मौतें ही बताई जा रही है. फिलहाल दोनों की डेड बॉडी मुरैना लाई जा रही है, जहां उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बड़ोखर मुक्तिधाम में किया जाएगा.

929 एक्टिव पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 149 लोग पॉजिटिव पाए गए है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 हजार 464 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 505 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 929 हो गई है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530149

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना संक्रमित मरीज 149 सामने आए. इनमें 4 मरीज ऐसे है, जो पहले से ही संक्रमित है. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि 14 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके है. अब जिले भर में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 929 हो गई है.

पहली बार 149 मरीज आए सामने
मंगलवार को GRMC की प्राप्त रिपोर्ट में 106 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ग्वालियर में हुई है, जिनका अंतिम संस्कार बड़ोखर मुक्तिधाम में किया जाएगा.

बता दें कि, संक्रमित व्यक्तियों में 5वीं बटालियन के जवान, अम्बाह थाने में पदस्थ जवान, अम्बाह अस्पताल में पदस्थ वॉर्ड बॉय, पहाड़गढ़ थाने का एक जवान, निजी स्कूल के संचालक सहित अन्य लोग शामिल है.

कोरोना की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
भाजपा नेता मनोज वर्मा की पत्नी की मंगलवार को इलाज के दौरान ग्वालियर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं खड़ियार गांव निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज राम बाई की हालत गंभीर होने पर मंगलवार को उसे ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज 2 घंटे तक एम्बुलेंस में पड़ी रही. इस वजह से उसकी मौत हो गई. कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 31 मौतें ही बताई जा रही है. फिलहाल दोनों की डेड बॉडी मुरैना लाई जा रही है, जहां उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बड़ोखर मुक्तिधाम में किया जाएगा.

929 एक्टिव पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 149 लोग पॉजिटिव पाए गए है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 हजार 464 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 505 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 929 हो गई है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530149
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.