ETV Bharat / state

एपमी में 1,35,638 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा हुआ 2,434 - कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश में रविवार को 1720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,35,638 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2434 हो गया है, 2120 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,13,832 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 19,372 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:24 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 09 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला चिकित्सालय के CMHO कार्यालय के बाबू पॉजिटिव निकले हैं. इनके साथ ही यूनियन बैंक की महिला कर्मचारी भी पॉजिटिव आई है. वहीं पीपरीपुरा गांव का एक युवक, बड़ोखर की एक महिला, गोपालपुरा की एक वृद्ध महिला और एक बच्ची, गोपीनाथ के पास रहने वाली तीन महिलाएं भी पॉजिटिव आई है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है.

Covid 19 Center
कोविड 19 सेंटर

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2507 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. मुरैना में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. वहीं 22 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 125005 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 90 हजार 237 हो चुकी है.

Medical College Sagar
मेडिकल कॉलेज सागर

उमरिया में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना से उमरिया में एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का आकंड़ा 7 से बढ़कर 8 हो गया है. ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से जिला अस्पताल से रैफर कर शहडोल के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को भर्ती किया गया था. वृद्धा की हालत नाजुक होने की वजह से वेंटिलेटर पर रख चिकित्सक इलाज कर रहे थे. इसी बीच सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. वहीं वृद्धा का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक शहडोल में ही किया गया है.

Morena District Hospital
मुरैना जिला अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 225 रिपोर्ट में से 20 संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 16 पुरूष, 3 महिलाएं एवं एक बालिका शामिल हैं. उक्त में से जमुना में 4, राजेंद्रग्राम में 3, कोतमा, बिजुरी, गोविन्दा एवं छोहरी में 2-2, कोदैली, जैतहरी, बिजौड़ी, राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

Morena District Hospital
मुरैना जिला अस्पताल

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से ज़िले में 1183 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 183 है. शनिवार को 34 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार अब तक 991 कोरोना पॉज़िटिव मरीजज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. अब तक 16629 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

सीहोर में मरीज के संपर्क में वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है

सीहोर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 318 हो गई है. वहीं रविवार को 12 व्यक्तियों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. सीहोर में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1260 हो गई है. 2 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 34 हो गई है. आज 465 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए गए है.

सीहोर में पॉजीटिव मरीज के करीबियों से संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

सागर में देर रात दो संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. जिसके बाद सागर जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 105 हो गई है. जबकि शनिवार देर रात वायरोलॉजी लैब एवं अन्य लेब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2629 पर पहुंच गया है.

सागर में नहीं थम रहे कोरोना मरीजों की मौत

सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौत पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. जब संक्रमित मरीज के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद अगस्त माह में तत्कालीन संभाग आयुक्त जेके जैन ने कोरोना से लगातार हो रही मौत के मामले में जांच के आदेश भी दिए थे. लेकिन ना तो उस जांच कि कोई बात आगे बढ़ी ना ही जांच से संबंधित कोई रिपोर्ट ही सामने आई. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दमोह सहित संभाग के अन्य जिलों से इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुई मरीजों की हुई मौत को मिलाकर यह आंकड़ा 133 पार कर चुका है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 09 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला चिकित्सालय के CMHO कार्यालय के बाबू पॉजिटिव निकले हैं. इनके साथ ही यूनियन बैंक की महिला कर्मचारी भी पॉजिटिव आई है. वहीं पीपरीपुरा गांव का एक युवक, बड़ोखर की एक महिला, गोपालपुरा की एक वृद्ध महिला और एक बच्ची, गोपीनाथ के पास रहने वाली तीन महिलाएं भी पॉजिटिव आई है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है.

Covid 19 Center
कोविड 19 सेंटर

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2507 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. मुरैना में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. वहीं 22 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 125005 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 90 हजार 237 हो चुकी है.

Medical College Sagar
मेडिकल कॉलेज सागर

उमरिया में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना से उमरिया में एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का आकंड़ा 7 से बढ़कर 8 हो गया है. ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से जिला अस्पताल से रैफर कर शहडोल के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को भर्ती किया गया था. वृद्धा की हालत नाजुक होने की वजह से वेंटिलेटर पर रख चिकित्सक इलाज कर रहे थे. इसी बीच सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. वहीं वृद्धा का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक शहडोल में ही किया गया है.

Morena District Hospital
मुरैना जिला अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 225 रिपोर्ट में से 20 संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 16 पुरूष, 3 महिलाएं एवं एक बालिका शामिल हैं. उक्त में से जमुना में 4, राजेंद्रग्राम में 3, कोतमा, बिजुरी, गोविन्दा एवं छोहरी में 2-2, कोदैली, जैतहरी, बिजौड़ी, राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

Morena District Hospital
मुरैना जिला अस्पताल

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से ज़िले में 1183 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 183 है. शनिवार को 34 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार अब तक 991 कोरोना पॉज़िटिव मरीजज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. अब तक 16629 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

सीहोर में मरीज के संपर्क में वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है

सीहोर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 318 हो गई है. वहीं रविवार को 12 व्यक्तियों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. सीहोर में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1260 हो गई है. 2 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 34 हो गई है. आज 465 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए गए है.

सीहोर में पॉजीटिव मरीज के करीबियों से संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

सागर में देर रात दो संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. जिसके बाद सागर जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 105 हो गई है. जबकि शनिवार देर रात वायरोलॉजी लैब एवं अन्य लेब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2629 पर पहुंच गया है.

सागर में नहीं थम रहे कोरोना मरीजों की मौत

सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौत पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. जब संक्रमित मरीज के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद अगस्त माह में तत्कालीन संभाग आयुक्त जेके जैन ने कोरोना से लगातार हो रही मौत के मामले में जांच के आदेश भी दिए थे. लेकिन ना तो उस जांच कि कोई बात आगे बढ़ी ना ही जांच से संबंधित कोई रिपोर्ट ही सामने आई. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दमोह सहित संभाग के अन्य जिलों से इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुई मरीजों की हुई मौत को मिलाकर यह आंकड़ा 133 पार कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.