ETV Bharat / state

प्री- मानसून बारिश में ही खुल गई नगर पालिका की पोल, कई जगह धंसी सड़कें

125 करोड़ की लागत से शहर में कराया जा रहा सीवर वर्क शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है.हालात यह है कि गली-मोहल्ले तो छोड़िए शहर की एमएस रोड पर भी खुदाई के बाद जहां सड़क बिछाई गई वहां सड़क पहली बारिश से ही धंसक गई.

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 3:22 PM IST

125 करोड़ की लागत से ऐसी मिली सुविधा

मुरैना। प्री मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिक के कार्यों की पोल पट्टी खोल दी है. 125 करोड़ रुपए की लागत से शहर में बिछाई जा रही सीवर लाइन शहर वासियों के लिए सिरदर्द बन गई है. बुधवार को प्री मानसून की बारिश से मुरैना शहर के गणेशपुरा की विवेकानंद कॉलोनी, तुलसी कॉलोनी और दूसी कॉलोनी की सड़कें दलदल में तब्दील हो गई.

125 करोड़ की लागत से ऐसी मिली सुविधा

जगह-जगह धंसी गई सड़क
⦁ सीवर खुदाई के बाद बनाई गई सड़कें जगह-जगह धंस गई.
⦁ शहर की एमएस रोड पर भी खुदाई के बाद सड़क धंस गई.
⦁ सड़क धंसने से कुछ ऐसे ही हालात शहर की गली मोहल्लों में भी नजर आये.
⦁ शिकारपुर रोड पर सीमेंट की सड़क नहीं बनने की वजह से लोडिंग गाड़ी का पहिया सड़क में धंस गया.
⦁ वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क धंसने से अंदर ही घुस गया.
⦁ सड़क पर वाहन फंसने से 1 घंटे तक रास्ता बाधित रहा

मुरैना शहर में सीवर की खुदाई का काम पिछले 3 सालों से जोरों पर चल रहा है, लेकिन सीवर खुदाई के बाद ठेकेदार उसे सीमेंट से सड़क बनाने की जगह मिट्टी से भर रहे हैं. जिसके चलते पहली ही बारिश में सड़कों के हालात दलदल में तब्दील हो गई हैं. जगह-जगह पर वाहन इन गड्ढों में फंसे नजर आए. जिसमें वाहनों में नुकसान तो हुआ ही, साथ ही कई लोगों को चोट भी आई.
हैरानी की बात तो ये है कि जब महापौर अशोक अर्गल से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने लोगों को ही हिदायत दे डाली. उन्होंने कहा कि सिवर के काम को लेकर लोगों को ही संयम रखना होगा और ऐसे हालातों से सामना करना पड़ेगा.

मुरैना। प्री मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिक के कार्यों की पोल पट्टी खोल दी है. 125 करोड़ रुपए की लागत से शहर में बिछाई जा रही सीवर लाइन शहर वासियों के लिए सिरदर्द बन गई है. बुधवार को प्री मानसून की बारिश से मुरैना शहर के गणेशपुरा की विवेकानंद कॉलोनी, तुलसी कॉलोनी और दूसी कॉलोनी की सड़कें दलदल में तब्दील हो गई.

125 करोड़ की लागत से ऐसी मिली सुविधा

जगह-जगह धंसी गई सड़क
⦁ सीवर खुदाई के बाद बनाई गई सड़कें जगह-जगह धंस गई.
⦁ शहर की एमएस रोड पर भी खुदाई के बाद सड़क धंस गई.
⦁ सड़क धंसने से कुछ ऐसे ही हालात शहर की गली मोहल्लों में भी नजर आये.
⦁ शिकारपुर रोड पर सीमेंट की सड़क नहीं बनने की वजह से लोडिंग गाड़ी का पहिया सड़क में धंस गया.
⦁ वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क धंसने से अंदर ही घुस गया.
⦁ सड़क पर वाहन फंसने से 1 घंटे तक रास्ता बाधित रहा

मुरैना शहर में सीवर की खुदाई का काम पिछले 3 सालों से जोरों पर चल रहा है, लेकिन सीवर खुदाई के बाद ठेकेदार उसे सीमेंट से सड़क बनाने की जगह मिट्टी से भर रहे हैं. जिसके चलते पहली ही बारिश में सड़कों के हालात दलदल में तब्दील हो गई हैं. जगह-जगह पर वाहन इन गड्ढों में फंसे नजर आए. जिसमें वाहनों में नुकसान तो हुआ ही, साथ ही कई लोगों को चोट भी आई.
हैरानी की बात तो ये है कि जब महापौर अशोक अर्गल से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने लोगों को ही हिदायत दे डाली. उन्होंने कहा कि सिवर के काम को लेकर लोगों को ही संयम रखना होगा और ऐसे हालातों से सामना करना पड़ेगा.

Intro:एंकर - मुरैना शहर में सीवर की खुदाई का काम पिछले 3 सालों से जोरों पर चल रहा है। पर सीवर खुदाई के बाद ठेकेदार उसे सीमेंट से सड़क बनाने की जगह मिट्टी से भर रहे हैं। जिसके चलते पहली ही बारिश में सड़कों के हालात दलदल की तरह हो गई हैं। जगह-जगह पर वाहन इन गड्ढों में फंसे नजर आए जिसमें वाहनों में नुकसान तो हुआ ही साथ ही कई लोगों को चोट भी आई। सीवर खुदाई में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में शहर की जनता के लिए यह सीवर बड़ी मुसीबत बनने वाली है।


Body:वीओ1 - 125 करोड़ रुपए की लागत से शहर में बिछाई जा रही सीवर वर्क शहर वासियों के लिए सिरदर्द बन गया है। बुधवार को प्री मानसून की बारिश से मुरैना शहर के गणेशपुरा की विवेकानंद कॉलोनी,तुलसी कालोनी व अन्य कालोनी की सड़कें दलदल में तब्दील हो गई है।सीवर खुदाई के बाद बनाई गई सड़कें जगह-जगह धसक गई। हालत यह है कि गली मोहल्लों तो छोड़िए शहर की एमएस रोड पर भी खुदाई के बाद जहां सड़कें बिछाई गई वहां बारिश से पहले ही धसक गई। सड़क धसकने से कुछ ऐसे ही हालात शहर की गली मोहल्लों में भी दिखे शिकारपुर रोड पर सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क पर सीमेंट भी नहीं बिछाई गई, जिसकी वजह से एक लोडिंग गाड़ी का पहिया सड़क में धंस गया।इसी प्रकार एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क धंसकने से अंदर ही घुस गया। उसकी ट्रॉली का पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया इसकी वजह से 1 घंटे तक रास्ता बाधित रहा।

बाईट1 - बलवीर तौमर - रहवासी।
बाईट2 - मुन्नालाल भदौरिया - विवेकानंद कालोनी।


Conclusion:वीओ3 - मुरैना नगर पालिका को नगर निगम तो बना दिया पर इंतजाम की बात करें तो सिर्फ कागजों पर ही हो रहे हैं।सीवर में हुए भ्रष्टाचार से जनता के लिए मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही है। गणेशपुरा,विवेकानंद कॉलोनी,तुलसी कालोनी,गोपाल पुरा, संजय कालोनी,की तस्वीरें आपको बता रही है। कि नगर निगम में सीवर को लेकर क्या इंतजाम किए हैं।पर आने वाले मानसून की बरसात में कोई बड़ी घटना घटित घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। महापौर अशोक अर्गल से सवाल करने पर सीवर वाली बात पर उन्होंने लोगों को सीख भी दे डाली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.