मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों से डर का माहौल बना है. रविवार को GRMC से आई रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव मरीज मिल हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1332 हो गई है. वहीं एक पॉजिटिव मरीज की रविवार को इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है.
पुराने जौरा निवासी कपड़ा व्यापारी को 16 जुलाई को बुखार-खांसी और सांस लेने में परेशानी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था. मरीज के सैंपल दिल्ली में ही लिए गए, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद मरीज के परिजन दिल्ली में उनका इलाज करवा रहे थे, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1332 हो गई है, जिसमें से 959 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 373 है, जबकि 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 102470 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 73 हजार 285 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.