मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पिछले 12 दिनों में तीसरी बार एक साथ 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. हाल ही में देर रात आई रिपोर्ट में 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सबलगढ़ SDM के बंगले पर काम करने वाले चार कर्मचारी और बैंक मैनेजर भी शामिल हैं.
1473 लोगों की आई सैंपल रिपोर्ट में 103 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें लीड बैंक मैनेजर और सबलगढ़ SDM के बंगले पर काम करने वाले रसोइया, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल है. जिसके बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं ग्वालियर में दो कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई है.
CMHO डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और न ही मास्क लगाकर बाहर निकल रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जो नियम बनाए थे, उसका किसी ने भी पालन नहीं किया. जिले में आयोजित शादी समारोह में 50 के बजाय 1500 लोगों का भोजन कराया जा रहा है, जिस कारण कर्फ्यू तक लगाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना का कहर जारी, 29 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, मौत का आंकड़ा पहुंचा 6
जिले में 103 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब तक 1319 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 913 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 406 है, जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण सात लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं होम क्वॉरेंटाइन में संदिग्धों की संख्या एक लाख दो हजार 196 है. इसके अलावा अब तक एक लाख 73 हजार 11 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो चुकी है.