मंदसौर। शामगढ़ में एक पुल निर्माण में यूपी से मजदूरी करने आए करीब 18 मजदूर यहां फंस गए हैं, जो अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं. सभी 18 मजदूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से महज 20 किलोमीटर दूरी के रहनेवाले हैं.
चावल प्याज खाकर कर रहे गुजारा
लंबे चल रहे लॉकडाउन के कारण इनके पैसे भी खत्म हो गए हैं और अब ठेकेदार भी काफी दिनों तक खर्च उठाने के बाद अब मदद करने से हाथ खड़े कर दिया है. ये सभी लोग चावल प्याज खाकर दिन काट रहे हैं. ऐसे में इन मजदूरों को बस अपने प्रदेश की सरकार से आशा है कि उन्हें जल्द बुला लिया जाएगा.