मंदसौर। सरकार भले ही सबको पक्के मकान देने का वादा कर रही हो. लेकिन सरकार के दावों की पुल खुलती नजर आ रही है. भांगड़ी गांव के ग्रामीणों को पक्के के मकान के सपने दिखाए थे लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुए है. जिससे परेशान होकर गांव की महिलाओं ने जनपद कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया.
वही जनपद सीईओ राजेंद्र नरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं के परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में ना होने के कारण अभी तक पक्के मकान नही बने है.नई सूची तैयार कर ली गई है.जिसे भोपाल भेजा जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.