मंदसौर। कोरोना संक्रमण और फसल कटाई के दौर में सुवासरा में हो रहे उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग काफी संजीदा नजर आ रहा है. उपचुनाव में महिलाओं का मतदान कम होने की आशंका के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने आज महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की मदद से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है.
![Voter awareness campaign started in Mandsaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mnd-02-matdata-jagrukata-7205512_06102020205653_0610f_1601998013_671.jpg)
विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम के वक्त शामगढ़ में "एक दीपक लोकतंत्र की दलहीज पर" नामक दीप रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया और इस रोचक गतिविधि से महिला मतदाताओं को अभियान से जोड़ने की कोशिश की.
![Voter awareness campaign started in Mandsaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mnd-02-matdata-jagrukata-7205512_06102020205653_0610f_1601998013_610.jpg)
विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शामगड़ सेक्टर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता व नगर की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधि के माध्यम से "एक दीपक लोकतंत्र की दहलीज पर "थीम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रंगोली बनाई गई. इस अभियान के जरिए महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मानव श्रृंखला के माध्यम से संदेश दिया गया.
अधिकारियों ने महिला मतदाताओं को बताया कि, हमें कोरोना से भी लड़ना है, एवं मास्क व सैनीटाइजर का प्रयोग करके मतदान करने जाना है. मतदान बूथ पर महिलाओं के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी की गई एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई.