ETV Bharat / state

मंदसौर में रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज कार्य शुरू, 15 साल से अटका था काम - Railway Department Mandsaur

मंदसौर में पिछले 15 साल से टलते आ रहे रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरु हो गया है. रेल विभाग ने इसके लिए पांच करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

Under-bridge construction started in place of railway gate in Mandsaur
रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज का काम हुआ शुरु
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:34 PM IST

मंदसौर। पिछले 15 सालों से रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे शहर के पूर्वी इलाके की बस्तियों के लोगों को रेलवे विभाग ने इस साल बड़ी सौगात दी है. रेल मंडल ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सटे इस फाटक की जगह एक अंडरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है.

रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज का काम हुआ शुरु

शहर के पूर्वी इलाके के लोग इस ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ लंबी लड़ाई लड़ रहे थे. इस मुद्दे को ईटीवी द्वारा भी समय-समय पर पुरजोर तरीके से उठाया गया था. लिहाजा यह सौगात मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने ईटीवी भारत का भी शुक्रिया अदा किया है.

रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे से लगी शहर की 15 कॉलोनियों के करीब 35 हजार लोग पिछले 15 सालों से इस फाटक की जगह ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे. रेल मंडल ने पांच करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए अब इस ब्रिज के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह ब्रिज तीन महीने के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं क्षेत्रवासियों को लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात से लोगों में खुशी का माहौल है.

मंदसौर। पिछले 15 सालों से रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे शहर के पूर्वी इलाके की बस्तियों के लोगों को रेलवे विभाग ने इस साल बड़ी सौगात दी है. रेल मंडल ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सटे इस फाटक की जगह एक अंडरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है.

रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज का काम हुआ शुरु

शहर के पूर्वी इलाके के लोग इस ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ लंबी लड़ाई लड़ रहे थे. इस मुद्दे को ईटीवी द्वारा भी समय-समय पर पुरजोर तरीके से उठाया गया था. लिहाजा यह सौगात मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने ईटीवी भारत का भी शुक्रिया अदा किया है.

रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे से लगी शहर की 15 कॉलोनियों के करीब 35 हजार लोग पिछले 15 सालों से इस फाटक की जगह ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे. रेल मंडल ने पांच करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए अब इस ब्रिज के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह ब्रिज तीन महीने के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं क्षेत्रवासियों को लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात से लोगों में खुशी का माहौल है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.