मंदसौर। पिछले 15 सालों से रेलवे फाटक की जगह अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे शहर के पूर्वी इलाके की बस्तियों के लोगों को रेलवे विभाग ने इस साल बड़ी सौगात दी है. रेल मंडल ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सटे इस फाटक की जगह एक अंडरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है.
शहर के पूर्वी इलाके के लोग इस ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ लंबी लड़ाई लड़ रहे थे. इस मुद्दे को ईटीवी द्वारा भी समय-समय पर पुरजोर तरीके से उठाया गया था. लिहाजा यह सौगात मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने ईटीवी भारत का भी शुक्रिया अदा किया है.
रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे से लगी शहर की 15 कॉलोनियों के करीब 35 हजार लोग पिछले 15 सालों से इस फाटक की जगह ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे. रेल मंडल ने पांच करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए अब इस ब्रिज के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह ब्रिज तीन महीने के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं क्षेत्रवासियों को लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात से लोगों में खुशी का माहौल है.