ETV Bharat / state

Ujjain Lokayukta Police Action: नगर पालिका का टाइम कीपर रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण के एवज में मांगी थी 30 हजार की रकम

मंदसौर में उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के टाइम कीपर को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. (Ujjain Lokayukta Police Action) आरोपी ने मकान का नामांतरण करने के एवज में यह राशि मांगी थी. (Mandsaur bribery Case) हालांकि रिश्वत की रकम टाइम कीपर महेश हाड़ा ना लेते हुए नगर पालिका के एक संविदा कर्मचारी सुनील माली के जरिए ली थी. लिहाजा लोकायुक्त टीम ने इस मामले में सुनील मालि को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है. (Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)

Ujjain Lokayukta Police Action
मंदसौर नगर पालिका का टाइम कीपर रंगे हाथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 12:32 PM IST

मंदसौर। लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के टाइम कीपर को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टाइम कीपर महेश हाड़ा ने स्थानीय निवासी गोपाल पसारी के मकान के नामांतरण के लिए उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, हालांकि इस मामले में मकान मालिक गोपाल पसारी टाइमकीपर को 20हजार की रकम पहले ही अदा कर चुका था, लेकिन बकाया 10 हजार की राशि ना देने के कारण वह नामांतरण करने को मंजूर नहीं था. (Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)(Ujjain Lokayukta Police Action)

आरोपी का साथी भी गिरफ्तार: तंग आकर उसने इस मामले कि शिकायत लोकायुक्त एसपी उज्जैन को कर दी. इसके बाद टीम ने आज मंदसौर पहुंचकर टाइम कीपर महेश हाडा और उसके साथी सुनील माली को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मंदसौर के शुक्ला चौक निवासी गोपाल पसारी ने इलाके में एक मकान खरीदा था. जिसके नामांतरण के लिए वह पिछले साल से नगर पालिका के चक्कर काट रहा था.

Mandsaur Tehsildar Suspended: जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने पर नप गए तहसीलदार, उज्जैन कमिश्नर ने की कार्रवाई

पशुपतिनाथ एरिया में हुई कार्रवाई: इस मामले में टाइम कीपर महेश हाड़ा 10 हजार रुपए की डिमांड की थी. लोकायुक्त टीम ने मंदसौर पहुंचकर पहले ही फरियादी गोपाल पसारी के जरिए उनके मोबाइल पर आवाज की रिकॉर्डिंग कर ली थी. इसके बाद लोकायुक्त के अधिकारियों के इशारे पर बकाया रकम में से 8000 की राशि आज देने की बात तय की गई. जब यह रकम लेने टाइम कीपर पशुपतिनाथ एरिया पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.(Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)(Ujjain Lokayukta Police Action)

मंदसौर। लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के टाइम कीपर को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टाइम कीपर महेश हाड़ा ने स्थानीय निवासी गोपाल पसारी के मकान के नामांतरण के लिए उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, हालांकि इस मामले में मकान मालिक गोपाल पसारी टाइमकीपर को 20हजार की रकम पहले ही अदा कर चुका था, लेकिन बकाया 10 हजार की राशि ना देने के कारण वह नामांतरण करने को मंजूर नहीं था. (Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)(Ujjain Lokayukta Police Action)

आरोपी का साथी भी गिरफ्तार: तंग आकर उसने इस मामले कि शिकायत लोकायुक्त एसपी उज्जैन को कर दी. इसके बाद टीम ने आज मंदसौर पहुंचकर टाइम कीपर महेश हाडा और उसके साथी सुनील माली को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मंदसौर के शुक्ला चौक निवासी गोपाल पसारी ने इलाके में एक मकान खरीदा था. जिसके नामांतरण के लिए वह पिछले साल से नगर पालिका के चक्कर काट रहा था.

Mandsaur Tehsildar Suspended: जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने पर नप गए तहसीलदार, उज्जैन कमिश्नर ने की कार्रवाई

पशुपतिनाथ एरिया में हुई कार्रवाई: इस मामले में टाइम कीपर महेश हाड़ा 10 हजार रुपए की डिमांड की थी. लोकायुक्त टीम ने मंदसौर पहुंचकर पहले ही फरियादी गोपाल पसारी के जरिए उनके मोबाइल पर आवाज की रिकॉर्डिंग कर ली थी. इसके बाद लोकायुक्त के अधिकारियों के इशारे पर बकाया रकम में से 8000 की राशि आज देने की बात तय की गई. जब यह रकम लेने टाइम कीपर पशुपतिनाथ एरिया पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.(Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)(Ujjain Lokayukta Police Action)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.