मंदसौर। शहर के कंटेनमेंट जोन गुदरी निवासी दो लोगों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया, शहर से दूर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती एक संदिग्ध मरीज की बीती रात मौत हो गई, जबकि दूसरी तरफ जिला अस्पताल में इलाज कराने गई एक महिला की भी अचानक मौत हो गई.
कंटेंमेंट एरिया में दो लोगों की अचानक मौत से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है, नर्सिंग सेंटर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 2 दिन पहले गुदरी इलाके के 34 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया था, देर रात इस युवक को झटके आने लगे थे. जिसे डॉक्टरों ने जांच के बाद सुला दिया था, लेकिन वह अगली सुबह का सूरज ही नहीं देख सका. मृतक की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
वहीं सुबह 8 बजे गुदरी इलाके की एक महिला को सांस की तकलीफ के बाद परिजन जिला अस्पताल ले गए थे, कोरोना के लक्षण दिखने के चलते डॉक्टरों ने उसे क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया था, लेकिन इस महिला ने भी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इन दोनों घटनाओं में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मृतकों की हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है.