ETV Bharat / state

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक, अभी तक दो मामले आए सामने - etv bharat news mp

मंदसौर जिले में जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस के दो मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:56 AM IST

मंदसौर। जिले में जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. अभी तक इसके दो मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और पीआईसी टीम बनाकर गांव के लोगों की जांच कर रहा है.

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

जांच टीम जिले भर में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. अभी तक स्क्रब टाइफस के दो केस मिले हैं, जिनमें बोलिया की 40 वर्षीय यशोदा बाई भी शामिल है. फिलहाल यशोदा बाई का इलाज कोटा के अस्पताल में चल रहा है.

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बीईई घनश्याम जांगड़े, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश शर्मा, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाइजर दीपक फरक्या के साथ एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया, जो जिले भर से मरीजों और उनके परिवार की जांच कर ब्लड सैम्पल ले रही है. साथ ही टीम लोगों को बीमारी के लक्षण की जानकारी भी दे रही है.

मंदसौर। जिले में जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. अभी तक इसके दो मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और पीआईसी टीम बनाकर गांव के लोगों की जांच कर रहा है.

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

जांच टीम जिले भर में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. अभी तक स्क्रब टाइफस के दो केस मिले हैं, जिनमें बोलिया की 40 वर्षीय यशोदा बाई भी शामिल है. फिलहाल यशोदा बाई का इलाज कोटा के अस्पताल में चल रहा है.

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बीईई घनश्याम जांगड़े, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश शर्मा, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाइजर दीपक फरक्या के साथ एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया, जो जिले भर से मरीजों और उनके परिवार की जांच कर ब्लड सैम्पल ले रही है. साथ ही टीम लोगों को बीमारी के लक्षण की जानकारी भी दे रही है.

Intro:मंदसौर जिले में स्क्रब टाइफस बिमारी ने दी दस्तक, इस बिमारी ने ग्राम बोलिया में एक मरीज को जकडा। मेल खेड़ा पी आई सी टीम बनाकर गांव बोलियम सगन जांच शुरू कीBody:*मंदसौर जिले में स्क्रब टाइफस बिमारी ने दी दस्तक, इस बिमारी ने ग्राम बोलिया में एक मरीज को जकडा*

मंदसौर श्रेत्र के ग्राम बोलिया में स्क्रब टाइफस जानलेवा बीमारी ने यशोदा बाई 40 पति राजेश पाटीदार को बिमारी के लक्षण पाएं गयें ।इनका इलाज कोटा अस्पताल में चल रहा है ।
स्क्रब टाइफस बिमारी का मरीज की सूचना स्वास्थ विभाग को लगी तो ,स्वास्थ केंद्र मेलखैडा से टीम में घनश्याम जागडे बी .ई.ई.,निलेश शर्मा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक फरक्या ब्लाक कम्युनिटी मोबीलाइजर के द्वारा मरीज के परिवार के सदस्यों की जाॅच कर, ब्लड के सैम्पल लिए ।
स्वास्थ टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर जांच की जायेगी ।ओर बिमारी के लक्षण की जानकारी देंगे ।

बाईट:--- दीपक फरक्या

संवाददाता :--जीवन साँकलाConclusion:मंदसौर जिले में स्क्रब टाइफस बिमारी ने दी दस्तक, इस बिमारी ने ग्राम बोलिया में एक मरीज को जकडा। मेल खेड़ा पी आई सी टीम बनाकर गांव बोलियम सगन जांच शुरू की
Last Updated : Oct 17, 2019, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.