ETV Bharat / state

टायर फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का सामान जला, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई आग - सीएसपी नरेंद्र सोलंकी

मुल्तानपुरा स्थित टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद छह दमकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं.

मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:06 PM IST

मंदसौर। वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित चौरड़िया एंड कंपनी की टायर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री परिसर में पड़ा लाखों रुपए कीमत का माल जल गया. मंदसौर और आस पास के शहरों की फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया.

मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगे बायलर के गर्म होकर फटने से ये हादसा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं क्योंकि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के चलते पहले भी फैक्ट्री बंद करने की मांग स्थानीय लोग करते रहे हैं. जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी फैक्ट्री मालिक की कार और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की.


घटना के बाद वाईडी नगर थाने के पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मंदसौर। वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित चौरड़िया एंड कंपनी की टायर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री परिसर में पड़ा लाखों रुपए कीमत का माल जल गया. मंदसौर और आस पास के शहरों की फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया.

मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगे बायलर के गर्म होकर फटने से ये हादसा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं क्योंकि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के चलते पहले भी फैक्ट्री बंद करने की मांग स्थानीय लोग करते रहे हैं. जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी फैक्ट्री मालिक की कार और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की.


घटना के बाद वाईडी नगर थाने के पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मंदसौर। वाय डी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित चौरड़िया एंड कंपनी की टायर फैक्ट्री में आज सुबह फिर अचानक आग लग गई ।भीषण आग के कारण फैक्ट्री परिसर में पड़ा लाखों रुपए कीमत का माल जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद मंदसौर और आसपास के शहरों की फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया।


Body:बताया जा रहा है कि टायर फैक्ट्री में लगे बायलर के गर्म होकर फटने से यह हादसा हुआ है ।इस घटना के बाद मुल्तानपुरा और आसपास के रहवासियों में भारी आक्रोश का माहौल है। इलाके के लोग, प्रदूषण फैलाने वाली इस फैक्ट्री को बंद करने की पहले ही मांग कर चुके हैं।


Conclusion:खास बात यह है कि पुराने रबड़ और टायर से आयल निकालने वाली इस फैक्ट्री में पिछले साल भी बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई थी। इस मामले में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से फैक्ट्री बंद करवाने की भी मांग की थी ।लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई ना होने से नाराज लोगों ने आज की घटना के बाद फैक्ट्री मालिक की कार और वहां पड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद वाई डी नगर थाने का भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत किया। इस संबंध में सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने घटना की सिरे से जांच शुरू कर दी है ।उन्होंने उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।
1. इकबाल हुसैन, स्थानीय युवक
2. इसरार खां, स्थानीय नागरिक
3. नरेंद्र सिंह सोलंकी ,सीएसपी, मंदसौर

विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.