मंदसौर : दीवार गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत - girl dies
मंदसौर के नारायणगढ़ में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची आंगन में खेल रही थी. तभी भरभराकर गिरी दीवार.
गिरी हुई दीवार
मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन साल की एक बच्ची की दबकर मौत हो गई. घटना के समय बच्ची आंगन में खेल रही थी, तभी भरभराकर दीवार गिरी जिसमें वह दब गई. जब तक लोग निकाल पाते बच्ची ने मदमतोड़ दिया था.
क्या है मामला-
- नारायणगढ़ के बागरी मोहल्ले में दीवार गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत.
- पड़ोसी के मकान की गिरी थी दीवार.
- दब कर घटना स्थल पर ही हो गई बच्ची की मौत.
- मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रवाना किया.
Intro:मंदसौर ।ग्राम नारायणगढ़ में कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिरने से उसमें 3साल की बालिका की दबकर मौत होने का बड़ा मामला सामने आया है। घटना बागरी मोहल्ले की है, बताया जा रहा है कि बच्ची घर के सामने ही आंगन में खेल रही थी इसी दौरान उसके पड़ोसी गंगाराम बागरी के मकान की एक दीवार भरभरा कर उसके ऊपर जा गिरी ।जिससे बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रवाना किया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटे का माहौल है।
Byte : दिलीप सिंह बिलवाल, एसडीओपी, मल्हारगढ़
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौरBody:।Conclusion:।
Byte : दिलीप सिंह बिलवाल, एसडीओपी, मल्हारगढ़
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौरBody:।Conclusion:।