मंदसौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का मंदसौर जिले के लोगों ने पूरा समर्थन किया. यहां सुबह से ही तमाम बाजार बंद रहे. संक्रमण से बचने के लिए लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे. दिनभर शहर के तमाम बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा.
जनता कर्फ्यू के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग का अमला काफी सतर्क नजर आया. दिनभर अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात नजर आए. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर से आए तमाम यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर जांच की. वहीं महाराष्ट्र और दक्षिण भारत की तरफ आने जाने वाली ट्रेनों के तमाम यात्रियों की सूची बनाकर पुलिस विभाग ने उनका रिकॉर्ड भी दर्ज किया.
पुलिस अधिकारियों की कई टीमें भी दिनभर सार्वजनिक स्थानों और बाजारों का भ्रमण करती नजर आई. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रशासन ने राजस्थान की तरफ आवाजाही बंद कर पूरे जिले से लगे तमाम रास्ते भी सील कर दिए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए, सावधानी बरतने की अपील की है.