ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा सरकारी डॉक्टर की निजी प्रैक्टिस का मामला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - सीतामऊ एसडीएम मंदसौर

सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आर एस जोहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा.

मंदसौर
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:52 PM IST

मंदसौर। सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आरएस जौहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसके बाद एसडीएम ने देर शाम डॉक्टर के घर पर बने क्लीनिक पर छापा मार कार्रवाई की.

एसडीएम ने डॉक्टर के क्लीनिक पर मारा छापा

सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.आरएस जौहरी स्वास्थ्य विभाग से लंबा अवकाश लेकर वे अपने घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. डॉ. जौहरी के प्रैक्टिस पर स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कई बार मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया और सरकार से जबाव मांगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. वही सीतामऊ एसडीएम रोशनी पाटीदार देर शाम डॉक्टर के घर पर पहुंची और वहां चल रहे क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. हालांकि जांच के पहले ही डॉक्टर क्लीनिक से गायब हो गए.

इस दौरान प्रशासनिक अमले ने क्लीनिक से, एक्स-रे और पैथोलॉजी संबंधित जांचों के मेडिकल दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. उधर प्रशासनिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने तत्काल उनका तबादला सारंगपुर कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

मंदसौर। सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आरएस जौहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसके बाद एसडीएम ने देर शाम डॉक्टर के घर पर बने क्लीनिक पर छापा मार कार्रवाई की.

एसडीएम ने डॉक्टर के क्लीनिक पर मारा छापा

सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.आरएस जौहरी स्वास्थ्य विभाग से लंबा अवकाश लेकर वे अपने घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. डॉ. जौहरी के प्रैक्टिस पर स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कई बार मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया और सरकार से जबाव मांगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. वही सीतामऊ एसडीएम रोशनी पाटीदार देर शाम डॉक्टर के घर पर पहुंची और वहां चल रहे क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. हालांकि जांच के पहले ही डॉक्टर क्लीनिक से गायब हो गए.

इस दौरान प्रशासनिक अमले ने क्लीनिक से, एक्स-रे और पैथोलॉजी संबंधित जांचों के मेडिकल दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. उधर प्रशासनिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने तत्काल उनका तबादला सारंगपुर कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Intro:मंदसौर :सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ आर एस जोहरी द्वारा ड्यूटी से नदारद होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मंगलवार के दिन सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने डॉक्टर की शिकायत कर ,मामले में प्रश्नकाल के दौरान सवाल करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा था। इस घटना के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के घर पर छापा मारा और देर रात डॉक्टर का तबादला सारंगपुर भी कर दिया।Body:डॉ आर एस जोहरी सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर पद पर पदस्थ हैं ।लंबा अवकाश लेकर वे अपने घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे ।इस स्थिति में सरकारी अस्पताल में मरीजों को देखने वाला कोई नहीं बचा था। विधायक हरदीप सिंह डंग इस मामले की पहले भी आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई ना होने से उन्होंने विधानसभा सत्र में अपनी ही पार्टी की सरकार से जवाब मांग लिया। Conclusion:उनके सवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। लिहाजा सीतामऊ एसडीएम रोशनी पाटीदार देर शाम डॉक्टर के घर पर पहुंची और वहां चल रहे क्लीनिक पर छापा मार कार्रवाई की ।हालांकि जांच के पहले ही डॉक्टर क्लीनिक से गायब हो गए ।प्रशासनिक अमले ने क्लीनिक से एक्स-रे और पैथोलॉजी संबंधित जांचों के मेडिकल दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। उधर प्रशासनिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने तत्काल उनका तबादला सारंगपुर कर दिया है। इस घटना के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है।
Byte : डॉक्टर महेश मालवीय, सीएमएचओ, मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर,मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.