मंदसौर। शिवराज मंत्रिमंडल में जिले के दो जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद एक तरफ मल्हारगढ़ और सुवासरा विधानसभा क्षेत्रों में खुशियों का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से यहां के लोगों में भारी नाराजगी है. मजदूर मिस्त्री संघ ने शहर के आजाद चौक पर दिनभर धरना देकर यशपाल सिंह सिसोदिया को मंत्री बनाए जाने की मांग की.
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल के गठन के पहले मंदसौर से दो विधायकों को मंत्री बनाए जाने के संकेत थे. हुआ भी ऐसा ही. लेकिन मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के समर्थकों को उम्मीद थी की उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. लेकिन जब राजभवन से विधायकों को फोन आने शुरू हुए और मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को न्योता नहीं मिला तो उनके समर्थकों ने उन्हें मंत्री बनाने के लिए धरना दे दिया. यशपाल सिंह सिसोदिया के समर्थकों ने पार्टी को चेतावनी भी दी है की अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया वे भूख हड़ताल करेंगे.
बता दें लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरकार आज संपन्न हो गया. सुबह 11 बजे राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली.