मंदसौर। भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने शुभ मुहूर्त देख कर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दोपहर के वक्त सुधीर गुप्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजु एस के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दोबारा दाखिल करेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद सुधीर गुप्ता ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क दौरे के लिए निकल गए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराना, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश चावला और मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के साथ मौजूद रहे. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे यह चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस के गठबंधन को ठगबंधन भी करार दिया है.
भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, लेकिन उन्होंने बताया कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दोबारा दाखिल करेंगे.