ETV Bharat / state

उज्जैन-इंदौर के बाद मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

मंदसौर में में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीत तनातनी हो गई. इस मामले में जहां विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं घायल युवकों का कहना है कि उनसे पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगा दी गई.

Commotion during the rally
रैली के दौरान हंगामा
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:38 PM IST

मंदसौर। राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा गांव-गांव शहर-शहर में वाहन रैली निकाली जा रही है. मंगलवार को मंदसौर के डोराना गांव में यही रैली पहुंची तो वहां दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल निर्मित हो गया. जिसके बाद मौके पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इसके अलावा मौके पर तोड़फोड़ भी की गई.

रैली के दौरान हंगामा

पथराव और तोड़फोड़ की हुई घटना

समुदाय विशेष के लोगों का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही और घरों के बाहर लगे मीटर भी तोड़ दिए.रैली में शामिल मऊ खेड़ी के युवकों के वापस जाते समय बांदा खेड़ी पर युवकों के साथ मारपीट की गई. और तो और बाइक में आग लगा दी गई.

तनावपूर्ण स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडीएम बीएल कोचले मौके पर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. नुकसान का आंकलन करने के लिए टीम गांव में भी पहुंची. मंगलवार को जब फिर रैली डोराना पहुंची तो वहां पुलिस बल तैनात था. एसपी के पहुंचने के बाद गांव में शांति स्थापित हो गई.

रैली में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे मऊखेड़ी निवासी विशाल सिंह और नरेंद्र सिंह को विशेष समुदाय के लोगों ने ग्राम बादाखेड़ी पर रोका. उनके साथ भी मारपीट की गई. और उनकी बाइक में आग लगा दी गई. दोनों युवकों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. वहां टी आई बीएस गोरे को दिए गए बयान में इन्होंने मारपीट कर और पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगाने का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया है.

पुलिसकर्मी के घर में तोड़फोड़

शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मी एनएम मंसूरी के घर पर भी तोड़फोड़ की है.

मंगलवार को इंदौर में भी हुआ पथराव

29 दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

पढ़ें- उज्जैन के बाद इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर भारत माता मंदिर है. यहां युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जो शहर से होते हुए बेगमबाग इलाके पहुंची. इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

मंदसौर। राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा गांव-गांव शहर-शहर में वाहन रैली निकाली जा रही है. मंगलवार को मंदसौर के डोराना गांव में यही रैली पहुंची तो वहां दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल निर्मित हो गया. जिसके बाद मौके पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इसके अलावा मौके पर तोड़फोड़ भी की गई.

रैली के दौरान हंगामा

पथराव और तोड़फोड़ की हुई घटना

समुदाय विशेष के लोगों का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही और घरों के बाहर लगे मीटर भी तोड़ दिए.रैली में शामिल मऊ खेड़ी के युवकों के वापस जाते समय बांदा खेड़ी पर युवकों के साथ मारपीट की गई. और तो और बाइक में आग लगा दी गई.

तनावपूर्ण स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडीएम बीएल कोचले मौके पर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. नुकसान का आंकलन करने के लिए टीम गांव में भी पहुंची. मंगलवार को जब फिर रैली डोराना पहुंची तो वहां पुलिस बल तैनात था. एसपी के पहुंचने के बाद गांव में शांति स्थापित हो गई.

रैली में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे मऊखेड़ी निवासी विशाल सिंह और नरेंद्र सिंह को विशेष समुदाय के लोगों ने ग्राम बादाखेड़ी पर रोका. उनके साथ भी मारपीट की गई. और उनकी बाइक में आग लगा दी गई. दोनों युवकों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. वहां टी आई बीएस गोरे को दिए गए बयान में इन्होंने मारपीट कर और पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगाने का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया है.

पुलिसकर्मी के घर में तोड़फोड़

शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मी एनएम मंसूरी के घर पर भी तोड़फोड़ की है.

मंगलवार को इंदौर में भी हुआ पथराव

29 दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

पढ़ें- उज्जैन के बाद इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर भारत माता मंदिर है. यहां युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जो शहर से होते हुए बेगमबाग इलाके पहुंची. इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.