ETV Bharat / state

डेढ़ साल से जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करा रही है सेवा बैंक सामाजिक संस्था

सेवा बैंक नाम की एक सामाजिक संस्था अब पिछले डेढ़ साल से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाने का अनूठा काम कर रही है. इसके अलावा संस्था रक्तदान, पिंडदान और लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार का काम भी कराने लगी है.

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:42 PM IST

जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन

मंदसौर। जिले में सेवा बैंक नामक एक सामाजिक संस्था पिछले डेढ़ साल से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाने का अनूठा काम कर रही है. इस संस्था से शहर के कई समाजसेवी जुड़े हुए हैं, शुरुआती समय में ये संस्था घर-घर जाकर खाना इकट्ठा करती थी और जरूरतमंद लोगों में बांट देती थी. अब आलम यह है कि लोग खुद इस संस्था से जुड़ते चले जा रहे हैं.

जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क

सेवा बैंक नाम की यह सामाजिक संस्था अब सिर्फ खाना खिलाने का ही नहीं बल्कि रक्तदान, पिंडदान और लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार का काम भी कराने लगी है. संस्था की इस पहल में शहरवासी भी जुड़ते जा रहे हैं. कई लोग अब इस पहल की सरहाना कर रहे हैं.

संस्था के संयोजक का कहना है कि भीख मांगने पर भी रोक लगाने का काम करेगी. इसके लिए भीख मांगने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, उन्हें कमा कर खुद अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में बताया जाएगा. वहीं संस्था द्वारा खाना खिलाए की पहल का बाहर से आने वाले जरूरतमंद लोग भी सरहाना कर रहे हैं.

मंदसौर। जिले में सेवा बैंक नामक एक सामाजिक संस्था पिछले डेढ़ साल से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाने का अनूठा काम कर रही है. इस संस्था से शहर के कई समाजसेवी जुड़े हुए हैं, शुरुआती समय में ये संस्था घर-घर जाकर खाना इकट्ठा करती थी और जरूरतमंद लोगों में बांट देती थी. अब आलम यह है कि लोग खुद इस संस्था से जुड़ते चले जा रहे हैं.

जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क

सेवा बैंक नाम की यह सामाजिक संस्था अब सिर्फ खाना खिलाने का ही नहीं बल्कि रक्तदान, पिंडदान और लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार का काम भी कराने लगी है. संस्था की इस पहल में शहरवासी भी जुड़ते जा रहे हैं. कई लोग अब इस पहल की सरहाना कर रहे हैं.

संस्था के संयोजक का कहना है कि भीख मांगने पर भी रोक लगाने का काम करेगी. इसके लिए भीख मांगने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, उन्हें कमा कर खुद अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में बताया जाएगा. वहीं संस्था द्वारा खाना खिलाए की पहल का बाहर से आने वाले जरूरतमंद लोग भी सरहाना कर रहे हैं.

Intro:मंदसौर। समाज सेवा के क्षेत्र में मंदसौर की सेवा बैंक नामक सामाजिक संस्था पिछले डेढ़ साल से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाने का अनूठा काम कर रही है ।शहर के समाजसेवी लोगों की मदद से, रोजाना शाम के वक्त संस्था के समाजसेवी कार्यकर्ता यहां सैकड़ों लोगों को भोजन करवाते हैं। घरों में बचे ताजा खाने को बासी होने से पहले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की इस पहल में अब शहर के कई लोग भी संस्था से जुड़ते नजर आ रहे हैं।


Body:मंदसौर की सेवा बैंक नामक समाजसेवी संस्था ने मरणोपरांत लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार और उनके पिंडदान के अलावा रक्तदान की दिशा में कई बड़े काम किए हैं ।वहीं इस सामाजिक संस्था ने अब डेढ़ साल पहले एक और मिशन हाथ में लेते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाने की सेवा का काम शुरू किया है। संस्था के लोग शुरुआती दौर में घर-घर जाकर , ताजा बना खाना एकत्र करते थे ।और घरों में बचे इस भोजन को बासी होने के पहले वह चौराहे पर लाकर उन जरूरतमंद लोगों को बांट दिया करते थे,जिन्हें भोजन की आवश्यकता रहती थी।संस्था की इस पहल में शहरवासियों ने भी मदद करना शुरू कर दी और अब दानदाताओ ने खुद अपनी ओर से लोगों को एक वक्त का भोजन देना शुरू कर दिया है ।
byte1 सुनील बंसल, संयोजक, सेवा बैंक, सामाजिक संस्था मंदसौर
पिछले डेढ़ साल से जारी समाज सेवा की इस पहल में सेवा बैंक समिति यहां भोजन करने वाले लोगों से भिक्षावृत्ति ना करने के साथ ही रोजगार से जुड़कर खुद कमा कर खाने की भी सीख देती है। वहीं भोजन करवाने से पहले समिति के कार्यकर्ता अक्षम और जरूरतमंद लोगों के अलावा प्रवासी मजदूरों को ही भोजन करवाने का काम करते हैं ।यहां खाना खाने वाले लोगों ने भी संस्था की इस पहल की तारीफ की है ।
byte 2:मुकेश ,लाभार्थी
byte3:ओम प्रकाश, लाभार्थी


Conclusion:रक्तदान और मरणोपरांत लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार के बाद ,निशुल्क भोजन व्यवस्था की इस पहल में सेवा बैंक नामक यह संस्था अब शहर में भिक्षा वृद्धि पर रोक लगाने की भी मुहिम शुरू करेगी ।वहीं संस्था ने बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने जोड़ने के बारे में भी एक स्कीम बनाई है। लेकिन जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाने की इस अनूठी मुहिम में शहर के कई लोग अब संस्था के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं।


विनोद गौड़,रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.