ETV Bharat / state

प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की जांच करने मंदसौर पहुंची SIT, कई लोगों से की पूछताछ - मदंसौर

\

एसआईटी ने शुरू की जांच
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:23 PM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. हाई लेवल जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है. जिसके बाद पांच सदस्यीय जांच दल के अधिकारियों ने आज मंदसौर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

मामले की बारीकी से जांच करने के लिए अधिकारी फिलहाल घटना के हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वहीं, मंदसौर पहुंची टीम ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. टीम के वरिष्ठ अधिकारी आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने मृतक के बेटे नरेंद्र और परिजनों के अलावा घटनाक्रम से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ भी की.

प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की एसआईटी ने शुरू की जांच
undefined

आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टीम उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, जो घटना से जुड़े हुए हैं. एसआईटी की इस टीम में एक आईजी दो डीएसपी और दो टीआई लेवल के अधिकारी शामिल हैं. टीम फिलहाल 2 दिन तक और जांच कर सकती है. उधर मृतक के बेटे नरेंद्र बंधवार ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के रवैये पर भी नाराजगी जताई है.

मंदसौर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. हाई लेवल जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है. जिसके बाद पांच सदस्यीय जांच दल के अधिकारियों ने आज मंदसौर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

मामले की बारीकी से जांच करने के लिए अधिकारी फिलहाल घटना के हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वहीं, मंदसौर पहुंची टीम ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. टीम के वरिष्ठ अधिकारी आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने मृतक के बेटे नरेंद्र और परिजनों के अलावा घटनाक्रम से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ भी की.

प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की एसआईटी ने शुरू की जांच
undefined

आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टीम उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, जो घटना से जुड़े हुए हैं. एसआईटी की इस टीम में एक आईजी दो डीएसपी और दो टीआई लेवल के अधिकारी शामिल हैं. टीम फिलहाल 2 दिन तक और जांच कर सकती है. उधर मृतक के बेटे नरेंद्र बंधवार ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के रवैये पर भी नाराजगी जताई है.

Intro:मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है। मामले की हाई लेवल जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी की टीम गठित की है ।और इस 5 सदस्यी टीम के तमाम अधिकारियों ने आज मंदसौर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की।


Body:मामले की बारीकी से जांच करने के लिए अधिकारी फिलहाल घटना के हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं ।टीम के वरिष्ठ अधिकारी आईजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने मृतक के बेटे नरेंद्र और परिजनों के अलावा घटनाक्रम से जुड़े तमाम लोगों से भी पूछताछ की ।मामले की तह तक पहुंचने के लिए टीम के अधिकारी हालांकि फिलहाल किसी भी तरह की बयानबाजी से बच रहे हैं। आई जी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टीम उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है जो घटना से जुड़े हुए हैं ।एसआईटी की इस टीम में एक आईजी दो डीएसपी और दो टी आई लेवल के अधिकारी शामिल है ।टीम के फिलहाल 2 दिन तक और जांच करने की संभावनाएं जताई जा रही है। उधर मृतक के बेटे नरेंद्र बंधवार ने राज्य सरकार के इस फैसले का धन्यवाद अदा करते हुए अब न्याय की उम्मीद जताई है ।नरेंद्र ने एक बार फिर कहा कि इस मामले में उन्हें किसी बड़े व्यक्ति के हाथ होने का अंदेशा है ।जिस पर जिला पुलिस ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है ।वहीं उन्होंने जिला पुलिस पर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध न करवाने और मामले से जुड़े संदेहास्पद लोगों के से भी पूछताछ ना करने का भी आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के रवैए से भी नाराजगी जताई है ।
byte 1:डी श्रीनिवास वर्मा, वरिष्ठ अधिकारी ,एसआईटी टीम
byte2 : नरेंद्र पवार मृतक का बेटा



विनोद गौड़, मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.