ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम, पुलिस कर रही तलाश - small boy drain due to heavy rain in mandsaur

मंदसौर जिले में शामगढ़ के सालरिया गांव में 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा नाले के तेज बहाव में बह गया.रातभर रेस्क्यू के बाद भी बच्चा नहीं मिला , प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सुबह बच्चे की तलाश की जा रही है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला है.

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:47 PM IST

सालरिया के गांव में 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा खेत से बकरी लेकर घर जा रहा था, तब ही अत्यधिक बारिश होने के कारण तेज बहाव में बच्चा बह गया .साथ में एक लड़की कुसुम ने गांव में सूचना दी ,गांव के लोग बच्चे को तलासने के लिए निकल पड़े कई समय तक गांव के लोगों ने बच्चे को तलाशा पर मासूम नहीं मिला. गांव के लोगों ने शामगढ़ पुलिस को सुचना दी, गोताखोरों नें मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी किया पर 20 घंटे बाद भी गोताखोरों को जानकारी नहीं मिली.

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम
गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू टीम सुबह तक बच्चे की तलाश कर रही है प्रशासन की लाख कोशिश करने के बाद भी कल से लापता हुए बालक को 24 घंटे होने को है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला.बारिश को लेकर अलर्ट जारी था उसके बाद भी बच्चों का ध्यान नहीं रखने से बच्चा पानी में बह गया.

सालरिया के गांव में 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा खेत से बकरी लेकर घर जा रहा था, तब ही अत्यधिक बारिश होने के कारण तेज बहाव में बच्चा बह गया .साथ में एक लड़की कुसुम ने गांव में सूचना दी ,गांव के लोग बच्चे को तलासने के लिए निकल पड़े कई समय तक गांव के लोगों ने बच्चे को तलाशा पर मासूम नहीं मिला. गांव के लोगों ने शामगढ़ पुलिस को सुचना दी, गोताखोरों नें मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी किया पर 20 घंटे बाद भी गोताखोरों को जानकारी नहीं मिली.

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम
गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू टीम सुबह तक बच्चे की तलाश कर रही है प्रशासन की लाख कोशिश करने के बाद भी कल से लापता हुए बालक को 24 घंटे होने को है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला.बारिश को लेकर अलर्ट जारी था उसके बाद भी बच्चों का ध्यान नहीं रखने से बच्चा पानी में बह गया.
Intro:कल शाम से 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा नाले में बहा अभी तक नहीं चला पता रेस्क्यू जारी अर्जुन खेत से बकरी लेकर के घर जा रहा था तब ही अत्यधिक बहाव आने से नाले में भर गया सूचना पर माला अधिकारी मौके परBody:मंदसौर जिले के शामगढ तहसील में कल शाम अर्जुन उर्फ कान्हा 8 साल गांव सालरिया का खेड़ा
जो अपने कुए पर से बकरी लेकर घर आ रहा था बहुत बारिश होने के कारण तेज बहाव में बच्चा बह गया और साथ में एक लडकी कुसुम भी आ रही थी उसने लड़के को मना किया मगर वह नही माना और पानी के तेज बहाव में गया लडकी ने गांव में जाकर बोला कि अर्जुन पानी में बह गया है तो पूरे गांव के लोग बच्चे को तलासने के लिए निकल पडे उसको कई समय तक गांव के लोगो ने तलासा नही मिलने पर शामगढ पुलिस को सुचना दी शामगढ पुलिस तुरन्त सालरिया के लिये निकल पडी मोके पर पहुचने पर तलास जारी की पुलिस द्वारा गोताखोरो को ले जाकर तलासने का काम जारी रखा मंदसोर से भी टीम बुलाकर तलासने का काम जारी है रात भर रेश्क्यु में भी अभी तक बच्चा नही मिला प्रशासन द्वारा गोताखोरो की मदद से रेश्क्यु कर सुबह बच्चे की तलास की जा रही है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नही चला

वाइट:--- परिजन

बाइट:- कुसुम प्रत्येक दर्शी


बाईट :-एडिशनल एस पी - विनोंद कुमार सिंह


गरोठ संवाददाता जीवन साँकलाConclusion:बारिश को लेकर के अलर्ट जारी है उसके बाद भी बच्चों का ध्यान नहीं रखने से बच्चा पानी में बह
गया
प्रशासन की लाख कोशिश करने के बाद भी कल से लापता हुए बालक 24 घंटे होने को है कुछ पता नहीं चला
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.