मंदसौर। जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बीती रात तापमान में हुई भारी गिरावट के साथ पारा 5 डिग्री पर पहुंच गया. ठंड के कारण फसलों पर पड़ी ओस की बूंदें सुबह बर्फ की चादर में तब्दील हो गई, जिससे फसलों को भी नुकसान हो रहा है. लगातार बढ़ रही ठंड से फसलों में पाला पड़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
बीती रात कड़ाके की सर्दी के बाद भी शनिवार सुबह धूप के लिए इंतजार कर रहे लोगों को निराशा ही हाथ लगी. शहर में सुबह 9 बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. सुबह का भी पारा 10 डिग्री के करीब बना रहा. ऐसे में रबी फसलों पर पाला पड़ना भी शुरू हो गया है. इलाके के किसानों ने फसलों को नुकसान को लेकर शासन-प्रशासन से मदद की मांग की है.
लगातार बढ़ रही ठंड ने जहां आम आदमी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, वहीं पहले से ही परेशान किसान और परेशान हो गए हैं. पहले अतिवृष्टी से बर्बादी, फिर मुआवजे का न मिलना और फिर यूरिया की कमी से किसान पहले ही काफी नुकसान झेल चुके हैं, इस पर ठंड का सितम भी जारी है.