मंदसौर। राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद एक हफ्ते में ही यहां मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 12 हो गई है. देर रात आई रिपोर्ट में तीन और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में मंदसौर शहर के 2 और 1 भावगढ़ गांव का निवासी है, अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यहां पिछले 2 महीनों के भीतर लोगों का रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां अभी तक 29 हजार 601 लोगों को क्वारेंटाइन कर उनका प्राथमिक इलाज किया है. विभाग ने अभी तक 3 हजार 986 लोगों के सैंपल लिए हैं, जिसमें अभी तक 113 मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जबकि 92 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
पिछले हफ्ते तक जिले में मरीजों की संख्या में कमी आकर केवल 2 मरीज ही बचे थे, लेकिन अनलॉक की घोषणा के बाद यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चिंता की बात ये है कि इस बार ग्रामीण इलाके के एक 45 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने देर रात ही भावगढ़ गांव पहुंचकर मरीज के निवास स्थान वाले एरिया को सैनिटाइज किया. इसके बाद प्रभावित इलाकों को नए कंटेंटमेंट एरिया में तब्दील कर दिया.