मंदसौर। प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से आई तबाही ने लोगों के घर उजाड़ दिए हैं. कई गांवों को राहत क्षेत्रों में स्थापित किया गया है. वहीं बारिश से गांधी सागर बांध के जल स्तर बढ़ने की वजह से बने बाढ़ के हालातों ने लोगों के दुकान- मकान सब तबाह कर दिए हैं. ऐसे ही हालात है, मंदसौर के खानपुरा रोड की जहां पशुपतिनाथ मंदिर के पास बनी बस्तियों के लोग बेघर हो गए हैं.
दरअसल बीते दिनों हुई बारिश से इलाके के तीन घर आधी रात को हो गए. इस घटना में जान की हानि नहीं हुई है.
रात तकरीबन दो-तीन बजे के बीच पशुपतिनाथ मंदिर के पास की तीन मकान गिर गए. जिस वक्त ये मकान गिरे तब मकान में रहने वाले लोग पानी की तेज आवाज सुनकर बाहर निकले हुए थे, तभी पानी के तेज बहाव में तीन मकान देखते ही देखते धराशाई हो गए.
मकान के गिरने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया, वहीं मकान में रहने वाले लोग अपने सामानों को बचाने का प्रयास करने लगे. हादसे के बाद पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है और नए मकान की मांग भी की है.
इस हादसे के बाद बेघर लोगों के पास खाने-पीने की भी सामग्री नहीं बची है. जिसके लिए इलाके में जल्द से जल्द राहत कार्यों की मांग की गई है. वहीं प्रशासन ने जलभराव के चलते शहर के निचले इलाकों के लोगों को राहत शिवरों में भेजने की बात कही है. प्रशासन ने इस घटना की टीम बनाकर जांच कर उचित मुआवजा देने की बात कही है.