मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 40 पार्षद वाली इस परिषद में चुनाव आयोग ने नई नीति के तहत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के आदेश दिए हैं. पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के बाद खाली हुए इस पद को भरने के लिए पालिका परिषद के पार्षद आज नए अध्यक्ष का वोटिंग के आधार पर चुनाव करेंगे.
नामांकन पत्र दाखिल
अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर यहां बीजेपी की ओर से राम कोटवानी और कांग्रेस की तरफ से वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख के नाम फाइनल किए हैं. दोनों ही उम्मीदवारों ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
पार्षद गोपनीय तरीके से करेंगे मतदान
।G और कलेक्टर मनोज पुष्प की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. 2 बजे तक तमाम पार्षद यहां मतदान करेंगे. इसके बाद वोटों की गिनती और घोषणा होगी. इस चुनाव में पालिका के 40 पार्षद गोपनीय मतदान करेंगे. निर्वाचन विभाग ने पालिका कार्यालय में एक बोर्डिंग बनाया है. इसके जरिए मतदान का काम अधिकारियों की निगरानी में होगा.