मंदसौर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ के अंतर्गत मंदसौर जिले के शामगढ जी.आर.पी. पुलिस ने 19 किलो 750 ग्राम डोडाचूरा ले जाते हुए दो आरोपी को पकड़ा व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी की.
जी.आर.पी इंदौर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्ना वेणी देसावतु के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा , उप पुलिस अधीक्षक बीपी सलोके रतलाम के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करि की रोकथाम अभियान के तहत शामगढ जी.आर.पी थाना प्रभारी सुरेश बलराज के सूचना पर दो लड़के मनदीप सिंह पिता सुखदेव सिंह निवासी हब्वाल जिला लुधियाना पंजाब के बैग की तलाशी लेने पर 9 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा प्लास्टिक की थैलियों में मिला.इसी प्रकार दीपू बाल्मीक पिता राजकुमार हबवाल लुधियाना से 9 किलो 750 ग्राम डोडाचूरा जपत किया गया. प्रकरण 37/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी सुरेश बलराज द्वारा खोज किया जा रहा है इस कार्य मे सहायक उपनिरीक्षक बी एस कुशवाह ,आरक्षक विनोद पाल ,योगेश खापरे ,विजय बहादुर यादव ,अर्जुन बागड़ी ,रत्नेश मिश्रा शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर व नीमच जिले का नाम मादक पदार्थों की पैदावार को लेकर लिया जाता है जहां काले सोने के नाम से अफीम को नाम दिया गया. कई राज्यों के तस्कर यहां अफीम व डोडा चोरी खरीदने व मादक पदार्थों की तस्करी के लिए आते हैं.