मंदसौर। जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत गांव बर्डिया पुना में पुलिस को श्याम सिंह नाम के शख्स के यहां चोरी का तार होने की सूचना मुखबिर से मिली. तार बरामद करने गई पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अवैध शराब का जखीरा भी वहां से बरामद हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बर्डिया पुना में एक व्यक्ति ने बाड़े में चोरी के तार छुपा कर रखे हैं. यह तार 8 लेन रोड के चल रहे कार्यस्थल से चोरी करके छुपाया गया है.
65 हजार की अवैध शराब बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्याम सिंह के यहां जाकर छापेमारी की और चोरी का तार बरामद किया. तलाशी के दौरान वहां से पेटी अवैध देसी, विदेशी शराब भी निकली, जिसकी कीमत लगभग 65 हजार के करीब बताई गई. वहीं चोरी का तार जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार के करीब बताई गई है.
देशी शराब की दुकान पर बन रही थी अवैध शराब! पुलिस का छापा लेकिन आबकारी विभाग ने दी क्लीन चिट
आरोपी श्याम सिंह अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही शामगढ़ पुलिस का कहना है कि घटना में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं.