ETV Bharat / state

जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन स्कीम के दोबारा शुरू होने के आसार - चंबल पाइपलाइन स्कीम

मंदसौर में पाइपलाइन स्कीम दोबारा शुरू हो सकती है. नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी ने इस स्कीम पर काम करना बंद कर दिया था. नगर पालिका प्रशासन की फटकार के बाद काम को जल्द शुरू किया जाएगा.

Pipeline scheme expected to restart
फिर से शुरू हो सकती है पाइपलाइन स्कीम
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:15 PM IST

मंदसौर। जल आवर्धन योजना के तहत शहर की प्यास बुझाने के लिए चंबल पाइप लाइन स्कीम को दोबारा शुरू करने के आसार हैं. 52 करोड़ रुपए की लागत में बनी ये योजना तेज बरसात की वजह से बंद हो गई थी. मुंबई की एस के ह्यूमस पाइप नामक कंपनी इस पर काम कर रही है.

दरअसल इस स्कीम को 2 साल में पूरा करना था, लेकिन कई जगह खेतों से पाइप लाइन गुजरने में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर योजना पर काम बंद करवाया था.

पाइप लाइन स्कीम के दोबारा शुरू होने के आसार

तेज बारिश से बंद हुई थी स्कीम
तेज बारिश के चलते पाइप लाइन कई जगह नदी-नालों के पिलर समेत बह गई थी. उस दौरान हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी ने इस स्कीम पर काम करना बंद कर दिया था, लेकिन नियम का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने ठेकेदार कंपनी को फटकार लगाई है और बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की संभावना जताई है.

मंदसौर। जल आवर्धन योजना के तहत शहर की प्यास बुझाने के लिए चंबल पाइप लाइन स्कीम को दोबारा शुरू करने के आसार हैं. 52 करोड़ रुपए की लागत में बनी ये योजना तेज बरसात की वजह से बंद हो गई थी. मुंबई की एस के ह्यूमस पाइप नामक कंपनी इस पर काम कर रही है.

दरअसल इस स्कीम को 2 साल में पूरा करना था, लेकिन कई जगह खेतों से पाइप लाइन गुजरने में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर योजना पर काम बंद करवाया था.

पाइप लाइन स्कीम के दोबारा शुरू होने के आसार

तेज बारिश से बंद हुई थी स्कीम
तेज बारिश के चलते पाइप लाइन कई जगह नदी-नालों के पिलर समेत बह गई थी. उस दौरान हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी ने इस स्कीम पर काम करना बंद कर दिया था, लेकिन नियम का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने ठेकेदार कंपनी को फटकार लगाई है और बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की संभावना जताई है.

Intro:मंदसौर ।शहर की प्यास बुझाने के लिए 3 साल पहले बनी चंबल पाइपलाइन स्कीम के बंद पड़े काम के दोबारा शुरू होने के आसार जगे हैं। 52 करोड़ की लागत वाली यह योजना पिछले मानसून के दौरान हुई तेज बरसात से बंद हो गई थी ।मुम्बई की एक ठेकेदार कंपनी इस योजना पर काम कर रही है। इसी दौरान आई तेज बाढ़ के चलते योजना की पाइप लाइन कई जगह नदी नालों में बाढ़ में बह गई थी ।और उस दौरान हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी ने इस स्किम पर काम करना बंद कर दिया था। लेकिन नियम का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदार कंपनी को फटकार लगाई है और अगले हफ्ते से बंद पड़ा काम फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।


Body:शहर की प्यास बुझाने के लिए राज्य सरकार ने जल आवर्धन योजना में चंबल नदी के ग्राम एलबी से मंदसौर तक 52 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन योजना की मंजूरी दी हैं। सरकार ने इस स्कीम के लिए नगर पालिका प्रशासन को 52 करोड़ रुपये की मंजूरी 3 साल पहले दी थी ।स्किम पर काम करने के लिए प्रशासन ने मुम्बई की एस के ह्यूमस पाइप नामक कंपनी को ठेका दिया है । यह कंपनी पिछले 3 साल से इस स्कीम पर काम कर रही है। लेकिन जुलाई और अगस्त महीने में आई तेज बाढ़ के दौरान योजना की पाइप लाइन सात जगह ,नदी नालों के पिलर समेत बह गई है। इस मामले में ठेकेदार कंपनी ने मुआवजे की भी मांग की थी ।दरअसल 52करोड़ रुपए की लागत वाली स्कीम को 2 साल में पूरा करनी थी ।लेकिन कई जगह खेतों से पाइपलाइन गुजरने में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर योजना पर काम बंद करवाया था। लिहाजा यह योजना वैसे भी शर्त के मुताबिक एक साल देरी से चल रही है। ऐसे में तेज मानसून के कारण पाइपलाइन को नुकसान होने से ठेकेदार द्वारा काम
बंद करने से ओर देरी हो रही है। लेकिन नपा प्रशासन के अधिकारियों और ठेकेदार कंपनी के इंजीनियरों के बीच दोबारा हुई बातचीत के बाद अब इस स्कीम पर दोबारा काम शुरू होने के आसार बढ़े हैं।
byte: के जी उपाध्याय ,प्रभारी सीएमओ, नगरपालिका परिषद मंदसौर



विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर

नोट: इस समाचार में समय अभाव के कारण voice-over नहीं किया जा रहा है.. अतः इसे यथोचित लगाएं...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.