मंदसौर। जल आवर्धन योजना के तहत शहर की प्यास बुझाने के लिए चंबल पाइप लाइन स्कीम को दोबारा शुरू करने के आसार हैं. 52 करोड़ रुपए की लागत में बनी ये योजना तेज बरसात की वजह से बंद हो गई थी. मुंबई की एस के ह्यूमस पाइप नामक कंपनी इस पर काम कर रही है.
दरअसल इस स्कीम को 2 साल में पूरा करना था, लेकिन कई जगह खेतों से पाइप लाइन गुजरने में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर योजना पर काम बंद करवाया था.
तेज बारिश से बंद हुई थी स्कीम
तेज बारिश के चलते पाइप लाइन कई जगह नदी-नालों के पिलर समेत बह गई थी. उस दौरान हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी ने इस स्कीम पर काम करना बंद कर दिया था, लेकिन नियम का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने ठेकेदार कंपनी को फटकार लगाई है और बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की संभावना जताई है.