मंदसौर। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. दर्जनभर से ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाले कपूर खानदान के इस फेमस हीरो के मंदसौर में भी कई फैन हैं. मंदसौर के एक फोटोग्राफर दिनेश कश्यप, जो ऋषि कपूर से 70 के दशक मिले थे. दिनेश कश्यप फोटोग्राफर सेट पर काम सीखने की इच्छा से बॉलीवुड गए थे और लंबे समय तक वहीं फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के दौरान उनकी ऋषि कपूर से मुलाकात हुई. ऋषि कपूर के अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके साथ रहे इस फैन को भी गहरा आघात लगा है.
मंदसौर शहर के सबसे पुराने जाने माने फोटोग्राफर दिनेश कश्यप को बचपन से ही फोटोग्राफी और फिल्मों का काफी शौक रहा. 70 के दशक में वह फिल्म बॉबी के हिट होने के बाद फिल्म सेट पर काम करने की मंशा से मुंबई चले गए. इसी दौरान फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग हो रही थी, जहां उन्हें सेट पर काम करने का मौका मिला. उन दिनों दिनेश कश्यप ऋषि कपूर के संपर्क में आए और लंबे समय तक वह शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकाते करते रहे.
वहीं दिनेश कश्यप ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों की ब्लैक एंड वाइट फोटो खींची. दिनेश कश्यप के द्वारा खींचे गए फोटो उस समय काफी पसंद भी किए गए. वे थिएटर से लंबे समय तक जुड़े रहे, पर्दे के पीछे के कलाकारों के अलावा उन्होंने वहां फोटोग्राफी भी की. उनके पास आज भी धरोहर के रूप में कई सितारों की ओरिजिनल फोटो मौजूद है. टीवी पर जैसे ही ऋषि कपूर के निधन की खबर देखी, तो वे स्तब्ध रह गए, उनके अचानक दुनिया छोड़कर विदा होने से उन्हें भी काफी दुःख हुआ. दिनेश कश्यप ने मंदसौर वासियों की तरफ से ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.