मंदसौर। गरोठ नगर में पटवारी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि, एक और राजस्व विभाग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक पटवारी के यहां काम करने वाले निजी कर्मचारी का है जो तहसीलदार के नाम पर रिश्वत मांगते नजर आ रहा है, हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है. वीडियो के बारे में गरोठ के नायब तहसीलदार पंकज जाट ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने तहसील में किसी भी तरह की वसूली से इनकार किया है.
बता दें कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय गरोठ में पदस्थ पटवारी बगदीराम धाकड़ को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. पटवारी महिला से जमीन के नाम पर एक हजार रुपये मांग रहा था.
ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.