मंदसौर। लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर गरीब तकबे के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में धूमने वाले मवेशियों के सामने भी चारे का संकट खड़ा हो गया है, कई इलाकों में घास की पूर्ति नहीं होने से मवेशियों के सामने भी भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.
ऐसी स्थिति के कारण जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका परिषद के अमले ने आज दिनभर कई इलाकों में चारे की सप्लाई की. इसी दौरान लोगों ने अपने मवेशियों को घरों के आगे बांध दिया ताकि कर्मचारी उन्हें भरपूर चारा डाल सके, वहीं कुछ बस्तियां ऐसी भी थी जहां पिछले एक हफ्ते से चारे की सप्लाई नहीं हुई थी. वहीं घरों में भी चारा खत्म हो जाने को लेकर खुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन से निशुल्क चारे की सप्लाई की मांग की थी.