ETV Bharat / state

MP Mandsaur: भानपुरा थाना मे जब्त वाहन का टायर चोरी करता आरक्षक वीडियो में कैद - आरक्षक का चोरी करते वीडियो वायरल

मंदसौर के भानपुरा थाना परिसर में जब्त वाहन के टायर थाने में ही तैनात आरक्षक चोरी कर रहा है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो थाने में तैनात 108 डायल वाहन के चालक ने बनाया और वायरल कर दिया.

MP Mandsaur
भानपुरा थाना मे जब्त वाहन का टायर चोरी करता आरक्षक वीडियो में कैद
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:48 PM IST

भानपुरा थाना मे जब्त वाहन का टायर चोरी करता आरक्षक वीडियो में कैद

मंदसौर। भानपुरा पुलिस थाने में आरक्षक नरेंद्र सोनी ने 108 के चालक से जैक मांगा. इसके बाद जब्त वाहन का टायर निकाला तो 108 वाहन के चालक गिरीश नाडिया ने वीडियो बनाया और आरक्षक की इस हरकत का विरोध किया. इस पर चालक को आरक्षक ने धमकी दी. चालक ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को दी. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

जैक मांगकर ले गया आरक्षक : इस बारे में 108 के चालक गिरीश नाडिया का कहना है कि 1 अप्रैल की मध्य रात्रि में 2 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी मेरे पास एक टायर बनाने वाले के साथ आया. उसने मुझसे डायल हंड्रेड का जैक लिया और चला गया. इसके बाद लगातार मेरे मांगने पर जैक नहीं दिया. इसके बाद वह भानपुरा थाने पर गया तो सुबह 5:30 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी के साथ पंचर बनाने वाला मोबाइल की लाइट के सहारे जब्ती की गई गाड़ियों के टायर निकाल रहे थे, जिसके मेरे द्वारा वीडियो भी बनाए गए. इसके साथ ही उसने इस हरकत का विरोध किया तो मुझे धमकी दी गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

थाना प्रभारी ने आरोप नकारे : 108 चालक का कहना है कि इस घटना की जानकारी भानपुरा थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. चालक का कहना है कि मुझे जान का खतरा है. अब मैं ये नौकरी छोड़ रहा हूं. इसकी जानकारी एसपी को दूंगा. इस मामले में थाना प्रभारी भानपुरा अश्विन श्रीवास्तव का कहना है कि जब्ती की गाड़ियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं, ऐसा कोई मामला नहीं है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेंद्र ताडेकर का कहना है कि यदि ऐसा मामला है तो जांच की जाएगी.

भानपुरा थाना मे जब्त वाहन का टायर चोरी करता आरक्षक वीडियो में कैद

मंदसौर। भानपुरा पुलिस थाने में आरक्षक नरेंद्र सोनी ने 108 के चालक से जैक मांगा. इसके बाद जब्त वाहन का टायर निकाला तो 108 वाहन के चालक गिरीश नाडिया ने वीडियो बनाया और आरक्षक की इस हरकत का विरोध किया. इस पर चालक को आरक्षक ने धमकी दी. चालक ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को दी. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

जैक मांगकर ले गया आरक्षक : इस बारे में 108 के चालक गिरीश नाडिया का कहना है कि 1 अप्रैल की मध्य रात्रि में 2 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी मेरे पास एक टायर बनाने वाले के साथ आया. उसने मुझसे डायल हंड्रेड का जैक लिया और चला गया. इसके बाद लगातार मेरे मांगने पर जैक नहीं दिया. इसके बाद वह भानपुरा थाने पर गया तो सुबह 5:30 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी के साथ पंचर बनाने वाला मोबाइल की लाइट के सहारे जब्ती की गई गाड़ियों के टायर निकाल रहे थे, जिसके मेरे द्वारा वीडियो भी बनाए गए. इसके साथ ही उसने इस हरकत का विरोध किया तो मुझे धमकी दी गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

थाना प्रभारी ने आरोप नकारे : 108 चालक का कहना है कि इस घटना की जानकारी भानपुरा थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. चालक का कहना है कि मुझे जान का खतरा है. अब मैं ये नौकरी छोड़ रहा हूं. इसकी जानकारी एसपी को दूंगा. इस मामले में थाना प्रभारी भानपुरा अश्विन श्रीवास्तव का कहना है कि जब्ती की गाड़ियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं, ऐसा कोई मामला नहीं है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेंद्र ताडेकर का कहना है कि यदि ऐसा मामला है तो जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.