मंदसौर। जिले के CMHO डॉ. अधीर मिश्रा सरकारी अस्पताल के चेंबर में निजी तौर पर मरीजों को चेकअप कर रहे थे, जिसका भंडाफोड़ विधायक ने मीडिया के सामने किया था. मामले के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने CMHO का तबादला नीमच कर दिया है. इस मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के मामले की पूछताछ करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनका तबादला नीमच कर दिया है. इस मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मीडिया के सामने मैंने खुद उन्हें फीस की पर्चियों समेत मरीजों का इलाज करते हुए सरकारी बिल्डिंग में पकड़ा है. इस मामले में CMHO का निलंबन कर उन्हें उज्जैन या भोपाल मुख्यालय अटैच करना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के किए गए तबादले से भी उन्होंने खासी नाराजगी जताई है. उन्होंने साफ तौर पर मामले की जांच की मांग करते हुए CMHO को सजा दिलाने की भी मांग की है. इस मामले में CMHO डॉ. अधीर मिश्रा ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है.